घर-घर तिरंगा हर घर तिरंगा
घर-घर तिरंगा
हर घर तिरंगा
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ पाटन कस्बे में स्थित श्रीमती जमुना देवी पांडे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालयके विद्यालय परिवार द्वारा भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया प्रातः 8:00 बजेविद्यालय की गाइड बालिकाओं द्वाराविद्यालय से स्थानीय बाजार तक तिरंगा रैली निकाली गई ।रैली का नेतृत्वस्थानीय विद्यालय केस्काउट कब प्रभारी ओम प्रकाश गाइड कमिश्नर सरिता यादवने किया ।प्रधानाचार्य श्रीकैलाश चंद्र गुर्जर नेबताया कितिरंगा हमारी आन बान और शान है ।यह हमें वीर शहीदों की याद दिलाता है ।इसके बाद विद्यालय प्रांगण मेंसभी गाइड बालिकाओं ने एक दूसरे के राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया ।कार्यक्रम में समस्त विद्यालय स्टाफ गाइड बालिकाएं एवं कब बालक उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें