नागौर नगर परिषद द्वारा गिन्नाणी क्षेत्र का अत्यधिक जल भराव होने पर परिषद जनरेटर द्वारा दूर खेतों में पहुंचाया गया पानी
*नागौर नगर परिषद द्वारा गिन्नाणी क्षेत्र का अत्यधिक जल भराव होने पर परिषद जनरेटर द्वारा दूर खेतों में पहुंचाया गया पानी
******
नागौर नगर परिषद द्वारा नागौर में लगभग 500 वर्ष पुरानी गिन्नाणी क्षेत्र राजाओं के समय में बनाया गया था।।।यह तारकिशन जी की दरगाह के नाम से कोई जानी जाती है उसके पास स्थित है।
इसमें वर्षा जल व शहर के आसपास का गंदा पानी व वर्षा जल इकट्ठा होता है। जिससे बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है, और बना रहता है।
नागौर नगर परिषद को बीमारियां न फेलें उसके पूर्व अतिरिक्त जमा हुआ जल जनरेटर के माध्यम से 24 घंटे उठाया जाकर, पीवीसी पाइप के द्वारा चलता रहता है! जैसा कि नगर परिषद नागौर के कार्मिक ने मीडिया कर्मी को बाइट में बताया।
मीडिया कर्मी को बताया, कि इस पानी को यहां से जनरेटर के माध्यम से उठाकर पीवीसी पाइप के जरिए बंजर भूमि में जहां पर पानी नगण्य है!!! वहां यह भूमि में छोड़ा जा रहा है। जिससे की भूमि की उर्वरा शक्ति भी बढ़ेगी ,, तथा शहर की गंभीर समस्या का भी निदान हो जाएगा।
रिपोर्टर :::वॉइस ऑफ़ मीडिया::: राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें