विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस मनाया
विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस मनाया
स्काउट के बहु उपयोगी स्कार्फ की प्रदर्शनी लगाई गई
स्काउट के स्कार्फ ने विश्व भर में लाखों लोगों की जान बचाई
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में आज शुक्रवार को जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर पर विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस मनाया गया । 600 से अधिक विश्व स्तर, राष्ट्रीय स्तर ,राजस्थान राज्य ,मंडल , जिला , स्थानीय संघ एवं ग्रुप स्तर के स्कार्फ की प्रदर्शनी लगाई गई ।इस अवसर पर स्काउट गाइड सदस्यों को विश्व स्काउट स्काउट दिवस के बारे में जानकारी बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने प्रदान की ।
स्काउट गाइड ने स्कार्फ के माध्यम से विभिन्न तरीकों से प्राथमिक उपचार के तरीके जाने एवं प्रायोगिक अभ्यास किया यह भी बताया गया कि पूरे विश्व में स्काउट के स्कार्फ से प्राथमिक सहायता प्रदान कर स्काउट गाइड सदस्यों ने लाखों लोगों की जान बचाई है की तिकोनी पट्टी के रूप में काम में लेकर दुर्घटनाग्रस्त लोगों को बचाने के रूप में सर की पट्टी, घुटने की पट्टी, पंजे की पट्टी ,जबड़े की पट्टी, छोटा झोल, बड़ाजोल, कालर कफ सिलिंग ,आवश्यकता पड़ने पर रस्सी के रूप में स्ट्रेचर बनाने के रूप में, डूबते हुए लोगों को बचाने के रूप में भी काम में लेते हैं, स्काउटिंग गाइडिंग की पहचान के रूप में स्कार्फ लगाया जाता है ।
कार्यक्रम के दौरान प्रियंका कुमारी सी ओ गाइड ,देवीलाल जाट सहायक सचिव स्थानीय संघ सीकर, मोहनलाल सुखाड़िया रोवर लीडर
मरुधर ओपन रोवर क्रू जिला मुख्यालय सीकर,ओमप्रकाश रेगर स्काउट मास्टर , स्काउट, रोवर्स सदस्यों ने भाग लिया ।इसी प्रकार जिला सीकर क्षेत्र में विभिन्न स्थानीय संघ एवं स्काउट गाइड ग्रुपों द्वारा भी विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस मनाया गया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें