रा उ मा वि जुगराजपुरा में प्रभारी कमिश्नर रोहिताश यादव की अध्यक्षता में वर्ल्ड स्कार्फ डे मनाया गया।

 रा उ मा वि जुगराजपुरा में प्रभारी कमिश्नर रोहिताश यादव की अध्यक्षता में वर्ल्ड स्कार्फ डे मनाया गया।


स्काउटर गोपाल राम यादव ने स्काउट्स एवं गाइड्स को अपने स्कार्फ पहनने का महत्व और स्काउटिंग के मूल्य और सिद्धांतों के बारे में अवगत करवाते हुए स्काउटिंग गतिविधि आयोजित करवाई। इस अवसर पर स्टाफ के साथ स्काउट्स, गाइड्स एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे । प्रभारी कमिश्नर ने सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि यह दिन स्काउटिंग समुदाय के लिए एकता और सौहार्द का प्रदर्शन करने और संगठन के भीतर संबंधों को मजबूत करने का अवसर है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार