प्रतापगढ़: विवाहिता पत्नी को लेकर फरार युवक, पत्नी की तलाश में दर दर भटक रहा है पति* ....

 *प्रतापगढ़: विवाहिता पत्नी को लेकर फरार युवक, पत्नी की तलाश में दर दर भटक रहा है पति* ....



सुभाष तिवारी लखनऊ


अपने से 8 साल छोटे युवक संग भागी विवाहिता पत्नी, लाचार बेबस पति कर रहा तलाश..


अंतू थाना क्षेत्र के जगेशरगंज बाजार निवासी महेश कुमार सोनी बाजार में अपना पैतृक बिजनेस कर परिवार चलाता है।


पड़ोसी ग्राम सभा गोबरी निवासी युवक कृष्णा सोनी अक्सर महेश सोनी के घर पर गहनों का काम कराने के बहाने से आता जाता था।


इसी बीच महेश की पत्नी कुसुम जो कृष्णा से उम्र में 8 वर्ष छोटी है उससे दिल लगा बैठी।


18_7_2025 को घर से बेल्हा देवी दर्शन करने के बहाने से निकली थी।


तब से लेकर आज तक वह घर नही लौटी तो निराश पति ने नगर कोतवाली में उक्त युवक के विरुद्ध नामजद तहरीर दी।


पीड़ित युवक महेश सोनी के मुताबिक उसकी पत्नी की आखिरी लोकेशन दिल्ली के पहाड़गंज में मिली थी।


तब से उसका आज तक पता नही चल पा रहा है, पीड़ित महेश सोनी द्वारा जगह जगह पत्नी को वापस लाने के लिए की जा रही फरियाद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार