वरिष्ठ नागरिक विद्यालय "बरसाना धाम" का भव्य उद्घाटन*
*बरसाना धाम वरिष्ठ जन सेवा समिति
*वरिष्ठ नागरिक विद्यालय "बरसाना धाम" का भव्य उद्घाटन*
वरिष्ठ नागरिक के लिए समर्पित “बरसाना धाम विधालय” का उद्घाटन दिनांक 27 जुलाई 2025 को "माँ प्रेमा भक्ति जी (गोविंददेव जी मंदर) के कर कमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर उनके प्रवचन और संगीतमय कीर्तन ने सभी उपस्थित जन समूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। मां ने अपने आशीर्वचन मे कहा कि जीवन का सार्थक उपयोग ईश्वर से प्रेम और भक्ति में है और विद्यालय के पाठ्यक्रम में ईश्वरीय प्रेम को भी शामिल किया जाना चाहिए।
बरसाना धाम वरिष्ठ जन सेवा समिति के अध्यक्ष श्री गिरिराज गुप्ता ने बताया कि
वरिष्ठ जनो के लिए समर्पित "बरसाना धाम विद्यालय" वर्तमान समय में एकाकी जीवन जी रहे लोगों के लिए सुखद एवं सार्थक जीवन की शुरुआत करेगा। यह विद्यालय प्रतिदिन प्रातः 09.00 से दोपहर 1:00 तक संचालित होगा जिसमें 40-40 मिनट के 6 पीरियड संचालित होंगे। इसमें वरिष्ठ जनों को सेवा, भक्ति और सकारात्मक ऊर्जा का भाव जागृत करने के लिए कार्य किए जाएंगे।
विद्यालय की स्थापना में रजनीश मित्तल, हिमांशु गोयल, वेद प्रकाश, अर्चना गोयल, चतर सिंह, पंकज गोठवाल, कौशल गुप्ता, प्रीति मित्तल, एलडी गुप्ता, मधु अग्रवाल, ओमप्रकाश तालुका, आरसी अग्रवाल, रघुवीर गुप्ता, गजेंद्र अवस्थी, डॉक्टर कुंदन शर्मा, डॉक्टर दीपक आदि ने विशेष सहयोग दिया है।
इस अवसर पर पूर्व संघ प्रचारक श्री संजय जी, रेलवे अधिकारी श्री रुपेश सिंघवी जी मैं भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में अवधेश माथुर सिंगर पूजा प्रगति सिंगल मनन सोनी एवं उनकी टीम ने भक्ति में भजनों के माध्यम से प्रस्तुति दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें