पाटन में जल सेवा व अभिरुचि शिविर का समापन

 पाटन में जल सेवा व अभिरुचि शिविर का समापन


राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ पाटन के तत्वावधान में 17 मई 2024 से बस स्टैंड पाटन में चल रहे ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर व श्रीमती जमुना देवी पांडे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटन में चल रहे कौशल विकास एवं अभिरुचि शिविर के समापन समारोह का महेश कुमार मीणा अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पाटन ,भामाशाह संजय डोकनिया, शिवकुमार चौधरी संदीप जांगिड़ द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया । शिविर संचालक श्रीमती निर्मला देवी ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया भामाशाहों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे संभागियों को पुरस्कृत किया गया ।मेहमानों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।

 स्थानीय संघ सचिव शिशपाल सैनी ने बताया कि ग्रीष्मकल में संपूर्ण जल व्यवस्था भामाशाह लक्ष्मीनारायण जांगिड़ जगदंबा इंजिनियरिंग वर्क्स द्वारा तथा शरबत की व्यवस्था श्रीमती शारदा देवी ,श्रीमती निर्मला देवी प्रभारी कमिश्नर गाइड, ओम प्रकाश चौधरी प्रधानाचार्य ,केदार सैनी पूर्व सरपंच पाटन, शिवकुमार चौधरी चौधरी क्लॉथस पाटन,सुभाष सैनी ठेकेदार ,मनोज चौधरी सरपंच पाटन द्वारा शरबत पिलाया गया तथा निशांत मिश्रा श्रीजी मोबाइल पाटन द्वारा स्काउट बालकों को सम्मानित किया गया। देवेंद्र कुमार सैनी अपना स्वीट्स पाटन द्वारा ग्रीष्मकल में सेवा देने वाले स्काउट्स को प्रतिदिन अल्पाहार करवाया गया।मनोज अग्रवाल ,शिम्भू दयाल स्वामी, महेश कुमार बृजमोहन पांडेय, संजय डोकनिया लालचंद सोनी द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। शिविर का संचालन ओमप्रकाश चौधरी सहायक जिला कमिश्नर पाटन द्वारा किया गया ।इस अवसर पर हजारीलाल देहरान ,महेश कुमार योगी,मुरारी लाल योगी,ओमप्रकाश खाती, दीपिका योगी, संदीप जांगिड़, सुभाष सैनी ठेकेदार, अनुष्का नायक, रामकरण सैनी आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला