निस्वार्थ पक्षी परिंडा फ्री सेवा एवं उपचार चोमू द्वारा मकर सक्रांति पर्व पर घायल पक्षियों के उपचारार्थ पांच दिवसीय पक्षी उपचार शिविर का पोस्टर विमोचन

 निस्वार्थ पक्षी परिंडा फ्री सेवा एवं उपचार चोमू द्वारा  मकर सक्रांति पर्व पर घायल पक्षियों के उपचारार्थ पांच दिवसीय पक्षी उपचार शिविर का पोस्टर विमोचन


डॉ श्री श्रवण बराला द्वारा मगध नगर मैं किया गया.    हर वर्ष की भांति मकर सक्रांति पर्व पर पतंगों की डोर से घायल होने वाले बेजुबान पक्षियों का उपचार हेतु 13 जनवरी से पांच दिवसीय पक्षी उपचार शिविर नगर पालिका मंडल चोमू के गेट के बाहर लगने वाले शिविर का पोस्टर विमोचन डॉक्टर श्री सरवन बराला एवं जांगिड़ ब्राह्मण राष्ट्रीय उप प्रधान श्री रामस्वरूप जी जांगिड़ द्वारा आज किया गया इस अवसर पर डॉ श्री श्रवण कुमार बराला जी ने आह्वान किया है "ज्यादा से ज्यादा बेजुबान पंछियों को बचाएं और प्रकृति को संतुलित बनाएं" इस अवसर पर बेजुबान पक्षियों की रक्षा करें और घायलों को तुरंत चिकित्सा दिलवाए इस उपलक्ष पर निस्वार्थ पक्षी परिंडा  फ्री सेवा एवं उपचार के संयोजक घनश्याम कुमावत ने बताया कि शहर के गली मोहल्ले बाजारों में बेजुबान पंछियों को बचाने का आह्वान किया जाएगा आह्वान में पांच दिवसीय पक्षी उपचार ,ऊंचाई पर उलझे पक्षियों को निकालना पक्षियों संबंधी सेवा की जन जागृति की जाएगी निस्वार्थ पक्षी परिंडा फ्री सेवा एवं उपचार चोमू द्वारा नगर पालिका मंडल चोमू के गेट के पास 13 जनवरी से पांच दिवसीय पक्षी उपचार शिविर लगाया जाएगा जिसमें आमजन घायल  बेजुबान पंछियों को  शिविर में पहुंचा कर उनकी जान बचाएं हेल्पलाइन नंबर 9351 4090 81 है पोस्टर विमोचन में सुंदरलाल रामदयाल जांगिड़ बनवारी लाल कुमावत कजोड़  गोरा राजवीर  बंसी  डागर एडवोकेट करणी सिंह उपस्थित होकर पंछियों को बचाने का संकल्प लिया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई