खाटूश्यामजी ।राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ खाटूश्याम जी में चल रहे द्वितीय सोपान,तृतीय सोपान व टोली नायक नायक प्रशिक्षण शिविर के चतुर्थ दिवस का शुभारंभ
खाटूश्यामजी ।राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ खाटूश्याम जी में चल रहे द्वितीय सोपान,तृतीय सोपान व टोली नायक नायक प्रशिक्षण शिविर के चतुर्थ दिवस का शुभारंभ
स्काउट ध्वजारोहण,झंडा गायन व स्काउट प्रार्थना के साथ स्थानीय संघ प्रधान जनार्दन शर्मा, एडवोकेट की अध्यक्षता में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती दुर्गा योगी देवी व अमन सिसोदिया, सिसोदिया पैलेस खाटूश्यामजी रहे। स्थानीय संघ द्वारा मुख्य अतिथि का स्कार्फ पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती दुर्गा देवी ने सभी स्काउट व गाइड्स की वेशभूषा एवं उनके अनुशासन तथा क्रियाकलापों को देखकर काफी प्रसन्नता जाहिर की । उन्होंने सभी स्काउट व गाइड्स के आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी। स्थानीय संघ प्रधान श्री जनरल शर्मा एडवोकेट उनको बच्चों से रूबरू करवाया तथा स्काउट जीवन शैली के बारे में बताया।स्कॉउट सेवा को जीवन का एक शुभ अवसर बताया जिससे अच्छे संस्कार युक्त नागरिक बनाना बताया। इस इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रमेश योगी, ट्रेनिंग काउंसलर जगदीश प्रसाद गाइडर, रचना अग्रवाल, संयुक्त सचिव रीटा शर्मा, स्काउट गोपाल सिंह, पंकज शर्मा, महेश चंद कटारिया, सुनील शर्मा आदि सहित गणमान्य लोग तथा विभिन्न संस्थाओं से आए 250 स्काउट्स व गाइड्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव विष्णु शर्मा ने किया तथा पधारे अतिथियों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दिन सभी 250 स्काउट्स एंड गाइड्स की हाइक का आयोजन खाटूश्यामजी नगर में देशभक्ति गानों तथा स्काउट्स व गाइड्स निनादों के जय घोष के साथ हुई जिसमें सभी ने श्री श्याम मंदिर में खाटूश्यामजी के दर्शन किए। जगह-जगह ग्रामीण जनों द्वारा हाइक का स्वागत कर प्रसन्नता प्रकट की गई।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें