राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सीकर में रोवर स्काउट गतिविधि का शुभारंभ
राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सीकर में रोवर स्काउट गतिविधि का शुभारंभ
सीकर, 27 सितम्बर।
राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सीकर में राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के अंतर्गत रोवर गतिविधि की औपचारिक शुरुआत की गई। यह गतिविधि युवाओं को समाज सेवा, अनुशासन एवं नेतृत्व क्षमता से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण माध्यम सिद्ध होगी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री मदन लाल रोलन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रोवर गतिविधि से छात्रों में सेवा भाव, सहयोग, नेतृत्व एवं जिम्मेदारी की भावना का विकास होगा। साथ ही विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय शिविरों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और सामाजिक कार्यों में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।
छात्रों ने भी इस पहल पर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि रोवर गतिविधि से उन्हें नए अनुभव मिलेंगे और समाज सेवा में सक्रिय योगदान करने का अवसर मिलेगा। उनका मानना है कि इस गतिविधि से न केवल व्यक्तिगत विकास होगा, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में भी मदद मिलेगी।
रोवर लीडर श्री रचित जांगिड ने विद्यार्थियों को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया और विश्वास व्यक्त किया कि यह पहल संस्थान की गरिमा को और ऊँचाई प्रदान करेगी।
इस अवसर पर श्री देवीलाल जाट, सचिव स्थानीय संघ सीकर ने गतिविधि के क्रियान्वयन की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन श्री अंकुर कुल्हरी ने किया तथा अंत में श्री शेखर सैनी, विभागाध्यक्ष ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें