सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने न्यौता दिया

 सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने न्यौता दिया 


उदयपुरवाटी। राजस्थान प्रदेश माली महासभा, कोटपूतली व सैनी विकास संस्था के संयुक्त तत्वावधान में 2 नवंबर को कोटपूतली में आयोजित होने जा रहे छठवें सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर संस्था के प्रतिनिधि मंडल ने स्थानीय माली समाज के लोगों को कार्यक्रम में पधारने के लिए न्यौता दिया। महासभा के जिलाध्यक्ष बबलू बबेरवाल ने समारोह के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 2 नवंबर, देवउठनी एकादशी को माली समाज के 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होने को जा रहा है, जिसमें समाज के अधिक से अधिक संख्या में लोग भागीदारी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सैनी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बीरबल सैनी ने प्रतिनिधि मंडल का स्वागत कर, सम्मेलन में उदयपुरवाटी क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में समाज बंधुओं को लेकर जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान सर्वोदयी कार्यकर्ता बद्रीप्रसाद तंवर, एडवोकेट मोतीलाल सैनी, केके सैनी धांधेला फार्मासिस्ट, रामलाल सैनी सरपंच छापोली,संरक्षक रामरतन सैनी, सुवालाल सैनी, सचिव आनंद सैनी, अमीत सैनी, अध्यक्ष दाताराम सैनी, एडवोकेट ताराचंद सैनी नांगल, सुनील तंवर, मनोज सैनी, ताराचंद सैनी, जितेंद्र कुमार सैनी सहित कई समाज बंधु उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई