7 मार्च 2025, नेशनल हेयर डोनेशन डे के अवसर पर चलाएं गये अभियान में 33 हेयर डोनेशन लिए गये

 आज 7 मार्च 2025, नेशनल हेयर डोनेशन डे के अवसर पर चलाएं गये अभियान में 33 हेयर डोनेशन लिए गये 



उदयपुर जनतंत्र की आवाज। उदयपुर शहर से ही  2020 में नेशनल हेयर डानेशन डे का शुभारंभ किया गया था । रोटरी क्लब आफ उदयपुर पन्ना, परमानेंट प्रोजेक्ट ,हेयर डोनेशन के डायरेक्टर अशोक पालीवाल ने बताया कि प्रभात सेलोन पर रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर, मीरा की अध्यक्ष श्रीमती प्रिती सोगानी एवं खेरवाड़ा से आए C.A का कोर्स कर रहे रुतविज जैन ने  हेयर डोनेशन दिया। 

कैंसर पिंडित महिलाओं के उपचार के चलते गंजापन आ जाता है। उनके आत्मविश्वास, खुशी एवं मुस्कान के लिए मदत चेरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई द्वारा 8 से 9‌ महिला के हेयर से एक विग बनाई जाती है ऑन लाईन‌ फार्म भरने पर ट्रस्ट द्वारा विंग देने की प्रक्रिया प्रारंभ होती है। पालीवाल ने बताया कि नेशनल हेयर डोनेशन डे ,7 मार्च 2021 से आयोजित करने के बाद महिलाओ, लड़कियों ने ही नहीं पुरुष ने भी अपनी भागीदारी निभाई । ओर हेयर डोनेशन दिया  यहा तक कि मुण्डन कराने से भी भी पिछे नहीं हटे है। 

उदयपुर शहर के हेयर एक्सपर्ट टीम sskm, लेक सिटी ब्यूटी क्लब, हेयर एंड ब्यूटी ऑर्गेनाइजेशन, राजस्थान,जिनहल फाउंडेशन का योगदान रहा हैं l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई