धोद स्काउट गाइड का प्रशिक्षण शिविर संपन्न।*

 *धोद स्काउट गाइड का प्रशिक्षण शिविर संपन्न।*


श्री कुमावत हाथी टीबा बगीची में चल रहा स्काउट गाइड स्थानीय संघ धोद का द्वितीय तृतीय सोपान एवं टोली नायक का प्रशिक्षण सर्व धर्म प्रार्थना के साथ संपन्न हुआ।

सचिव बाबूलाल मीना ने सफल आयोजन के लिए उपस्थित समस्त पदाधिकारी स्काउट मास्टर एवं स्काउट गाइड का आभार व्यक्त किया।शिविर में कम्पास, ट्रेसल बनाने, खोज के चिन्ह्, प्राथमिक उपचार सिगनेलिग, कम्पास,कुक,ध्वज शिष्टाचार, केंप फायर,टेंट समेटना, गैजेट्स बनाना,सहित विभिन्न विधाओं की जानकारी दी गई । शिविर में सीओ स्काउट बसन्त कुमार लाटा ने सुमन के की जानकारी देते हुए मानव श्रृंखला बनाकर कर जागरूक करने का प्रयास किया साथ ही तमिलनाडु के त्रिचुरापल्ली में होने वाली गोल्डन जुबली जंबूरी एवं जिला रैली की पुरजोर तैयारी के निर्देश दिए।

 इस मौके पर उपस्थित समाज सेवी एवं भामाशाह नाथूराम ठेकेदार व प्रभु दयाल कुमावत ने पूर्व सचिव पुरुषोत्तम चेजारा सहायक सचिव श्री महावीर प्रसाद बीसू एवं मुकेश कुमार तथा श्रवण कुमावत,पुष्पा पिपलवा, सुभाष कुमार संत कुमार, बलवीर सिंह, श्याम रथ, मोहनलाल सुखाड़िया सहित समस्त स्काउटर एवं गाइडर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई