नीमकाथाना खंड स्तरीय जनसुनवाई रही धीमी गति के साथ संपन्न*

 *नीमकाथाना  खंड स्तरीय जनसुनवाई रही धीमी गति के साथ संपन्न*


***

नीमकाथाना के पंचायत समिति परिसर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम द्वारा राजस्थान सरकार के अंतर्गत खंड स्तरीय जनसुनवाई संपन्न हुई । जिसका समय 11:00 a.m से 2:00 पीएम तक था । खंड स्तरीय जनसुनवाई में नीम का थाना के श्रीमान ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री भागीरथ साख, उपखंड अधिकारी नीम का थाना श्री राजवीर यादव श्रीमान, तहसीलदार नीमकाथाना ,और समस्त विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे । और साथ ही समस्त ब्लॉक लेवल अधिकारी गण भी उपस्थित थे। 

नीमकाथाना खंड स्तरीय संपूर्ण जनसुनवाई दौरान कुल संख्या में प्राप्त प्रकरण/ शिकायतों की संख्या 25 थी । जिनमें से श्रीमान एडीएम महोदय एवं श्रीमान एसडीएम महोदय द्वारा पांच प्रकरणों को त्वरित गति से, मौके पर ही निस्तारित कर दिए गए। 

लेकिन शेष रहे , लंबित प्रकरणों की संख्या 20 रही । ज्यादातर राजस्व विभाग के ही प्रकरण प्राप्त हुए थे। इनमें से एक प्रकरण वार्ड नंबर 16 नीम का थाना में *सरकारी भूमि पर अतिक्रमण* संबंधी ज्ञापन था !जो समय के उपरांत आने से 26 वां प्रकरण श्रीमान एडीएम ,भागीरथ साख महोदय के कार्यालय में दे दिया गया। वह 26 वां प्रकरण वैसे ही लंबीत और प्रतिक्षा रत सूची में था। अब देखना यह होगा, कि इन लंबित प्रकरणों का निस्तारण व निराकरण किस दिन होगा।

इस प्रकार नीमकाथाना में खंड स्तरीय संपूर्ण जनसुनवाई संपन्न हुई ।

इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर , शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना , राजस्थान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*