305वें ठा. अमरचंद बड़वा जन्म जयंती समारोह मे वाहन रैली व पुष्पांजलि सभा का आयोजन

 सुनील कुमार मिश्रा 


 राजस्थान उदयपुर ठा अमरचंद बड़वा स्मृति संस्थान व बड़वा शोधपीठ के सांझे मे 25 वर्षों तक मेवाड़ के प्रधानमंत्री रहे ठाकुर अमरचंद बड़वा की 305 वें जन्म जयंती समारोह कार्यक्रमों की शुरुआत शुक्रवार 11 जुलाई ( श्रावण कृष्ण प्रतिपदा) को शोभागपुरा सौ फिट रोड़ पर प्रस्तावित "बड़वा चौराहा" पर ठाकुर अमरचंद बड़वा के आदमकद चित्र पर पुष्पांजलि व जयघोष से हुई । बड़वा स्मृति संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कुलपति प्रोफेसर उमा शंकर शर्मा ने की। प्रो विमल शर्मा ने ध्वजा व बैनर से सुसज्जित दुपहिया व चारपहिया वाहनों की रैली को झंडी दिखा रवाना किया । अमरचंद बड़वा पर लिखित गीत व अमरचंद बड़वा अमर रहे के नारों से गू्ंजती रैली प्रमुख मार्गों से होकर गंगु कुण्ड आयड महासत्या पहुची। यहां ठा अमर चंद्र बड़वा की छतरी पर पुष्पांजलि व निकट के इसकान मंदिर में जनसभा हुई  ।  इस जनसभा की अध्यक्षता पूर्व पार्षद जगत नागदा ने की व जय राज आचार्य मुख्य अतिथि रहे। जन सभा को इतिहासकार  डा राजेन्द्र नाथ पुरोहित, डॉ उमा शंकर शर्मा, डा विमल शर्मा व जय किशन चौबे आदि ने संबोधित करते हुए ठा. अमरचंद बड़वा के चरित्र पर प्रकाश डाला। 

कार्यक्रम मे भाग लेने वालों मे प्रमुख बाबूलाल गौड़ , इंद्र सिंह राणावत,  डा. रमाकांत शर्मा, गणेश लाल नागदा, शरद भारद्वाज , ज्ञान प्रकाश सोनी, नारायण चंद साहू, ऐड सुनिल त्रिपाठी, मयंक सोनावा, कैलाश सोनी, राजमल चौधरी, मनीष गोलच्छा, शंकर लाल तेली, चन्द्र प्रकाश चित्तौड़ा, हीरा लाल व्यास, हाजी सरदार महोम्मद, ओम प्रकाश माली, हिम्मत सिंह वारी, बद्री उस्ताद सहित सभी कार्यकारिणी उपस्थित रहे ।

संघठन सचिव जयकिशन चौबे ने बताया की चार दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत कल 12 जुलाई प्रातः 10.30 बजे विद्यापीठ संभागर प्रतापनगर में "युग युगिन मेवाड़ के जल प्रबंधन " विषय पर संगोष्ठी का आयोजन होगा |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*