नीमकाथाना के निकट पाटन पुलिस द्वारा संदिग्ध गतिविधियों के तहत संचालित होटलों एवं कैफे पर औचक कार्यवाही

 *नीमकाथाना के निकट पाटन पुलिस द्वारा संदिग्ध गतिविधियों के तहत संचालित होटलों एवं कैफे पर औचक कार्यवाही


******

उच्चा अधिकारियों के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण :-जिला पुलिस अधीक्षक,सीकर श्री मान, भुवन भूषण गुप्ता द्वारा निर्देशानुसार पाटन थाना अधिकारी श्री विक्रम सिंह द्वारा गठित टीम में हेड कांस्टेबल मोहनलाल स्वामी के नेतृत्व में काफी दिनों से अवैध गतिविधियों/संलिप्तता की शिकायतें मिल रही थी। जिनकी औचक लगभग 5-7 होटलों और कैफै पर निरीक्षण किया गया था। श्रीमान, पाटन थाना अधिकारी द्वारा गठित टीम मय जाप्ता औचक निरीक्षण दौरान, जिसमें हैड कांस्टेबल श्री मोहनलाल स्वामी के नेतृत्व में कूल तीन युवक तथा युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए। जिनमें एक रॉयल पैलेस होटल , पाटन से तथा दो युवक , हेरिटेज होटल, बराला मोड ,पाटन मैं  आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए  । उक्त तीनों युवकों को गिरफ्तार किया गया , इस अभियान में हेड कांस्टेबल मोहनलाल स्वामी का विशेष योगदान रहा।  तीनों पकड़े गए युवक जिनके नाम इस प्रकार है। राकेश कुमार सन ऑफ जगदीश जाति मीणा उम्र 28 वर्ष निवासी मंडा भाकरी थाना प्रागपुरा, जिला कोटपूतली, अमर सिंह सन ऑफ ललित सिंह जाति राजपूत उम्र 35 वर्ष निवासी पोखरा नेपाल कस्बा पाटन, आयुष सन ऑफ गोकुलचंद जाति खटीक ,उम्र 24 वर्ष,निवासी बड़िया मोड़,तन माहवा ।। उक्त तीनों आरोपियों को शांति भंग की धारा बीएन एस एस 170 के तहत गिरफ्तार किया गया है ।

थाना अधिकारी महोदय ने बताया कि लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी। जिससे सामाजिक माहौल पर प्रतिकूल असर हो रहा था। गठित टीम द्वारा मौके पर पकड़े गए अधिकतर युवा व युवतियां छात्र थे । जो की पढ़ाई के बहाने से घर से निकले थे । और कहां अपने घर वालों को अब *कॉलेज पढ़ाई* के बहाने से कहकर निकले थे, और कहां आलीशान स्थान पर नॉलेज दे रहे थे,व ले रहे थे ,, पश्चिमी सभ्यता का अध्ययन कर रहे थे। 

हेड कांस्टेबल मोहनलाल स्वामी ने बताया कि मौके पर यूवतियों को समझाइश के बाद उनके घर वालों को सुपुर्द कर दिया गया। 

थानाधिकारी विक्रम सिंह जी , ने बताया कि क्षेत्र में सामाजिक ताना-बाना पर आंच नहीं आवे ।। इसलिए ऐसी कार्यवाहियां औचक निरंतर आगे भी जारी रहेगी ।।। और इन पर एक्शन सबसे सख्त लिया जाएगा ।और किसी को भी अवैध गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर ,,,, बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।।

इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना राजस्थान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*