न्यूज हैडिंग विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सैकड़ो पौधे विद्यालय खेत घर आंगन में पौधे लगाए

 न्यूज हैडिंग विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सैकड़ो पौधे विद्यालय खेत घर आंगन में पौधे लगाए 



 जमनेश आमेटा राजस्थान उदयपुर मावली क्षेत्र के ग्राम पंचायत फली चढ़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर सैकड़ो पौधारोपण कार्य विद्यालय परिवार द्वारा किया गया जिसमें कार्यवाहक प्रधानाचार्य राहुल नुवाल ने बताया की  पीयो के अधीनस्थ सभी विद्यालयों में सैकड़ो वृक्षारोपण कार्य किया गया जिसमें प्रदेश शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु ने पेड़ पौधों से होने वाले लाभ पर्यावरण संबंधित लाभ की जानकारी देते हुए प्रत्येक बालक बालिकाएं अपने विद्यालय खेत घर आंगन में एक पौधा अवश्य लगाकर उसकी देखरेख कर बड़ा करना चाहिए लहरी लाल जाट अध्यापक द्वारा हरियालो राजस्थान को लेकर अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए सुनील अटल ने कहा कि वृक्षारोपण की ऑनलाइन सूचना की जानकारी दी गई इस दौरान कार्यवाहक प्रधानाचार्य राहुल नुवाल शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु उदय लाल सालवी फतेहलाल यादव देवीलाल जाट सुनीता मीणा लीला खटीक लहरी लाल जाट जोली चौधरी महेश चंद्र लूनिया प्रीति कौर रक्षा काजल श्रीमाली कालू सिंह राजपूत राजेश सालवी सुनील अटल समस्त बालक बालिकाएं विद्यालय परिवार उपस्थित रहा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*