पाटन पुलिस द्वारा नकली किन्नर रूपी युवक जो असली किन्नरों का नाम बदनाम कर रहा था, अब कल गिरफ्तार किया जा चुका****
*पाटन पुलिस द्वारा नकली किन्नर रूपी युवक जो असली किन्नरों का नाम बदनाम कर रहा था, अब कल गिरफ्तार किया जा चुका****
*
पाटन पुलिस द्वारा गांव वालों की और से शिकायत एवं सरपंच की शिकायत का निराकरण करते हुए कल दिनांक 10 , 7 , 25 को एक नकली किन्नर को गिरफ्तार किया गया । जो की पाटन के आसपास के गांव में तथा पाटन कस्बे में नकली किन्नर का भेष बनकर लोगों को घरों ,प्रतिष्ठानों ,और दुकानों पर रुपये ऐंठने के कार्य को बहुत दिनों से लगातार अंजाम दे रहा था।
कल पाटन पुलिस को सूचना मिली थी, कि एक नकली किन्नर रूपी युवक अमुक स्थान पर है। उक्त सुचना पाटन संरपंच व अन्य चार-पांच व्यक्तियों ने दी थी। *तो फिर देर किस प्रकार की*। पाटन पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचे । और उसे पकड़ लिया गया।।
जो की अर्जुन राम पुत्र रघुवीर उर्फ अक्षय जाति नाथ ,उम्र 22 वर्ष ,निवासी नाथों की ढाणी तन बराला ,पुलिस थाना सदर नीमकाथाना क्षेत्र ,का नकली किन्नर है। जिसे गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही संपन्न की जावेगी।
ऐसे नकली किन्नरों से जो वास्तविक में किन्नर है,उनका नाम बदनाम होता है ❓ और सामाजिक व्यवस्था भी भंग होती है।।।।
इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना राजस्थान
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें