रा.बा.उ.मा. विद्यालय पचलंगी में गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।

 आज रा.बा.उ.मा. विद्यालय पचलंगी में गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।


छात्र छात्राओं के द्वारा सभी गुरुजनों का तिलकार्चन कर सम्मान किया गया। सभी गुरुजनों ने भारतीय संस्कृति में गुरु व शिष्य का महत्व बताया। गुरु हमेशा अपने शिष्य को सन्मार्ग दिखाता है गुरु के द्वारा बताए मार्ग पर चलकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है।अन्त में प्रधानाचार्या श्रीमती स्नेहलता ने सभी छात्र छात्राओं को गुरु शिष्य परंपरा को निर्वहन करते हुए सभी गुरुजनों को व छात्र छात्राओं को गुरु पूर्णिमा की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।  इस शुभ अवसर पर विद्यालय में गुरुजनों व छात्र - छात्राओं के द्वारा ओर पौधारोपण एवं सभी छात्र छात्राओं को अल्पाहार करवाया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*