आयड़ तीर्थ में 20 अक्टूबर को महावीर स्वामी के निर्वाण दिवस पर 72 दीपक का होगा विशेष अनुष्ठान

 आयड़ तीर्थ में 20 अक्टूबर को महावीर स्वामी के निर्वाण दिवस पर 72 दीपक का होगा विशेष अनुष्ठान 


 

- साध्वी जयदर्शिता श्रीजी की निश्रा में भगवान को चढ़ेगा निर्वाण लड्डू

- आयड़ जैन तीर्थ में चातुर्मासिक प्रवचन की धूम जारी 

-  

उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। तपागच्छ की उद्गम स्थली आयड़ जैन मंदिर में श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वावधान में कलापूर्ण सूरी समुदाय की साध्वी जयदर्शिता श्रीजी, जिनरसा श्रीजी, जिनदर्शिता श्रीजी व जिनमुद्रा श्रीजी महाराज आदि ठाणा की चातुर्मास संपादित हो रहा है।

महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि शनिवार को आयड़ तीर्थ के आत्म वल्लभ सभागार में सुबह 7 बजे साध्वियों के सानिध्य में ज्ञान भक्ति एवं ज्ञान पूजा, अष्ट प्रकार की पूजा-अर्चना की गई। नाहर ने बताया कि सोमवार 20 अक्टूबर रात्रि 3 बजे महावीर स्वामी भगवान का देव वंदन उसके बाद प्रात: 9.30 बजे श्री महावीर स्वामी भगवान के निर्वाण दिवस पर 72 दीपक के अनुष्ठान का आयोजन होगा।  बुधवार 22 अक्टूबर को प्रात: 6 बजे द्वार उद्घाटन, 6.45 बजे से गौतम रास का वाचन होगा। श्री प्रभु महावीर परमात्मा के निर्वाण दिवस पर आराधना होगी। उसके बाद सभी श्रावक-श्राविकाओं के लिए नवकारसी का आयोजन होगा।

आयड़ तीर्थ पर धर्मसभा में साध्वी जयदर्शिता श्रीजी ने कहा कि दीपावली का छठ करने से लाख गुना फल मिलता है इसीलिए अठारह देश के राजाओं की भाँति, हम सबको भी छठ और पोषध का पालन करते हुए ज्ञानवाणी का श्रवण और आराधना-साधना करनी चाहिए।

इस अवसर पर कुलदीप नाहर, भोपाल सिंह नाहर, अशोक जैन, संजय खाब्या, भोपाल सिंह परमार, सतीश कच्छारा, चतर सिंह पामेचा, राजेन्द्र जवेरिया, अंकुर मुर्डिया, पिन्टू चौधरी, हर्ष खाब्या, गजेन्द्र खाब्या, नरेन्द्र सिरोया, राजू पंजाबी, रमेश मारू, सुनील पारख, पारस पोखरना, राजेन्द्र जवेरिया, प्रकाश नागौरी, दिनेश बापना, अभय नलवाया, कैलाश मुर्डिया,  गोवर्धन सिंह बोल्या,  दिनेश भंडारी, रविन्द्र बापना, चिमनलाल गांधी, प्रद्योत महात्मा, रमेश सिरोया,  कुलदीप मेहता आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई