लिटिल मिस इंडिया नन्ही परी 2025 के पोस्टर का विमोचन

 लिटिल मिस इंडिया नन्ही परी 2025 के पोस्टर का विमोचन



 उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। 26 अक्टूबर को डॉ अनुष्का लॉ कॉलेज, उदयपुर, राजस्थान में KIIT नन्ही परी लिटिल मिस इन्डिया 2025 स्टेट ऑडिशन (रीजनल राउंड) होने जा रहे हैं।

लिटिल मिस इंडिया 2025, जो कि 13 - 16 वर्ष की बालिकाओं के लिए एक राष्ट्रीय स्तर का मंच है, जिस में कुल इनामी राशि रु. 56 लाख है ।


अनुष्का ग्रुप के संस्थापक डॉ एस एस सुराणा इस आयोजन के बारे में बताते हुए कहते है कि हमारा दायित्व बनता है कि राजस्थान की उन प्रतिभावान बेटियो को आगे बढ़ाए जिनमे योग्यता है, परन्तु उनको आज तक अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए ऐसा मंच नहीं मिला। यदि हम ही इन्हें प्रोत्साहन नहीं देंगे तो वे अपनी योग्यता कैसे दिखाएंगे। हर व्यक्ति अपनी उन्नति या प्रसिद्धि के लिए कार्य करता हैं ऐसे ही समान अवसर दूसरे को प्राप्त हो, ऐसी सोच रखते हुए संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती कमला सुराणा द्वारा बताया गया कि इस मंच को उदयपुर शहर में अपनी भरसक कोशिशों द्वारा लाया गया हे| इसी कड़ी में सभी अपने आस पास, स्कूल इत्यादि जगह में कोई भी प्रतिभावान बच्ची हो तो उसे इस प्रतियोगिता से अवगत कराये, क्या पता हमारा एक क़दम उसे सफलता की सीढ़ी पर ले जाये एवं हमारे शहर तथा मेवाड़ का नाम राष्ट्रीय स्तर के पटल पर उभरे।


नन्ही परी 2025 का पोस्टर विमोचन संस्थान के सचिव राजीव सुराणा के साथ एम जी कॉलेज के प्राचार्य  दीपक माहेश्वरी, प्रोफ़ेसर श्रीमती अंजू बेनीवाल,  कुलदीप सिंह राव, शीतल कोठारी, मिताली जैन द्वारा किया गया।


KIIT लिटिल मिस इंडिया 2025 का ग्रांड फाइनल दिसम्बर में भुवनेश्वर, उड़ीसा में होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई