नीम का थाना में भारत विकास परिषद के तत्वावधान में " गुरु वंदन छात्र अभिनंदन " कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ**
* **नीम का थाना में भारत विकास परिषद के तत्वावधान में " गुरु वंदन छात्र अभिनंदन " कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ**
**
नीमकाथाना में भारत विकास परिषद संगठन के तत्वावधान में * गुरु वंदन छात्र अभिनंदन * कार्यक्रम के तृतीय चरण का आयोजन निजी शिक्षण संस्थान न्यू सेंट्रल एकेडमी में किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर गोपाल सिंह तंवर ने कहा कि भारत में गुरु और शिष्य के संबंधों की अनुपम और अद्वितीय परंपरा रही है ।। वर्तमान समय में उन संबंधों एवं आदर्शों का नाम मात्र रह गया है * गुरु वंदन छात्र अभिनंदन * इसी आदर्श एवं अनुपम परंपरा के संरक्षण एवं संवर्धन का प्रयास है।
और डॉक्टर गोपाल सिंह तवंर ने बताया कि यह प्रकल्प गुरु और शिष्य के मध्य आत्मिक संबंधों का सृजन करता है । तथा छात्रों के मध्य इस मूल्य को विकसित किया जा सकता है , कि गुरु के उचित मार्गदर्शन के बिना प्रगति संभव नहीं है। महासचिव, दिनेश गोयल ने कहा कि समर्थ गुरु के मार्गदर्शन के बिना किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करना असंभव होता है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, और उन्हें अपने वरिष्ठ जनों गुरु जानो और माता-पिता का सम्मान करने की प्रेरणा दी गई । डॉक्टर प्रदीप शर्मा ने प्राचीन काल से चली आ रही गुरु शिष्य परंपरा पर विस्तृत चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को कहा कि अपने गुरुओं और माता-पिता के प्रति श्रद्धा और आदर भाव रखने की प्रेरणा दी । कार्यक्रम में भारत विकास परिषद संगठन के अध्यक्ष, डॉक्टर तवंर ने राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता बालिका को सम्मानित किया। और "भारत को जानो प्रतियोगिता" में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को **भारत को जानो**पुस्तक उपहार स्वरूप प्रदान की गई।
नीमकाथाना की भारत विकास परिषद संगठन का यह अनूठा और अद्वितीय कार्यक्रम है ऐसे कार्यक्रमों से न केवल व्यक्ति का निर्माण होता है , बल्कि राष्ट्र का निर्माण में भी अहम योगदान रहता है ।
रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया :: सीकर नीमकाथाना शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें