सर्व धर्म प्रार्थना सभा के साथ हुआ डीएलएड ग्रुप शिविर का समापन
सर्व धर्म प्रार्थना सभा के साथ हुआ डीएलएड ग्रुप शिविर का समापन
सीखे गए हुनर को जीवन में अपने- अभय सिंह
सीकर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में चल रहे डीएलएड स्काउट गाइड ग्रुप शिविर का विधिवत रूप से समापन सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ हुआ।
शिविर संचालक पवन कुमार शर्मा सचिव स्थानीय संघ पलसाना ने बताया कि जिला संगठन आयुक्त बसंत कुमार लाटा के सानिध्य में चल रहे सात दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण ग्रुप शिविर का समापन राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय जयपुर के लीडर ट्रेनर अभय सिंह शेखावत के आतिथ्य में सर्व धर्म प्रार्थना सभा के बाद ध्वज अवतरण से किया गया। इससे पूर्व बड़ा तालाब में प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा श्रमदान किया गया। रात्रि में विशाल कैंप फायर का आयोजन हुआ। जिसमें सभी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। संचालक मंडल के द्वारा दादी के रोल एवं भेरुजी के नाटक में खूब हंसाया। समूह डांस में बाबा श्याम की धमाल ने खूब भक्ति रस बरसाया। समापन के समय पायनियरिंग प्रोजेक्ट के सभी 17 प्रशिक्षणार्थियों एवं प्रशिक्षक दल को जिला मुख्यालय के द्वारा प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। खुले सत्र के दौरान सभी सवालों का समाधान किया गया। शिविर में सरस्वती शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय नानी के छात्र अध्यापक एवं अध्यापिकाओ, ने भाग लिया सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा ने प्रशिक्षण के दौरान सीखे गए सभी हुनर को अपने जीवन में उतार कर आगे बढ़ाने की सलाह दी।
इस मौके पर लीडर ट्रेनर अभय सिंह शेखावत कहा कि सीखी गई स्काउट गाइड विद्या को जीवन में अपनाए और सुनागरिक बनकर राष्ट्र की सेवा करें मोतीराम महिचा , पलसाना के सचिव पवन कुमार शर्मा, सीकर के पूर्व सचिव महेंद्र कुमार पारीक, सचिव देवीलाल जाट, सरस्वती कॉलेज के व्याख्याता डॉ श्याम सिंह, रोवर लीडर रामप्रसाद भास्कर, कल्पना मीणा, लखन बावरिया , ओमप्रकाश पारीक , धर्मेंद्र कुमार कुंदन आदि मौजूद थे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें