सुरों की मंडली को मिला केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का साथ

 सुरों की मंडली को मिला केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का साथ



उदयपुर में साकार होगा संगीत संग्रहालय का सपना : मुकेश माधवानी


संगीत संग्रहालय की स्थापना हेतु प्रस्ताव बनाकर मंत्रालय को भेजने के मंडली को किया निर्देशित


उदयपुर।सुरों की मंडली की ऐतिहासिक पहल को आज एक नया आयाम मिला, जब मंडली के सदस्यों ने केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से ग्रामीण विधानसभा सम्मेलन में भेंट कर उदयपुर में संगीत संग्रहालय की स्थापना को लेकर अपना प्रस्ताव प्रस्तुत किया।


भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में हुई इस मुलाकात के दौरान निर्वतमान पार्षद मुकेश शर्मा,  मुकेश माधवानी, कैलाश केवल्या, नारायण लाल लोहार, और किशन बंजारा उपस्थित रहे।  


माननीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने प्रस्ताव को बड़े मनोयोग से स्वीकार करते हुए कहा कि यह उदयपुर और सम्पूर्ण दक्षिणी राजस्थान के लिए अत्यंत सराहनीय पहल है, जिससे यहां की समृद्ध संगीत को नई पहचान मिलेगी और लोकसंगीत की धरोहर संरक्षित होगी।


उन्होंने सुझाव दिया कि यह प्रस्ताव स्थानीय सांसद एवं विधायक के माध्यम से मंत्रालय तक शीघ्र भेजा जाए, ताकि आगे की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ सके।  


इस अवसर पर सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अत्यंत हर्ष और संतोष है कि माननीय केंद्रीय मंत्री जी ने हमारे प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार करते हुए अपनी सहमति व्यक्त की है और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।


यह सुरों की मंडली के लिए गर्व का क्षण है। हम जल्द प्रस्ताव बनाकर सांसद महोदय के जरिए मंत्रालय को भिजवाएंगे।  सुरों की मंडली के सदस्यों ने मंत्री महोदय का स्वागत करते हुए सहयोग के लिए आभार जताया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई