10 हजार दीयों से आज जगमगाया प्रताप गौरव केन्द्र -महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन -आतिशबाजी से सजा आकाश

 10 हजार दीयों से आज जगमगाया प्रताप गौरव केन्द्र 


-महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन 


-आतिशबाजी से सजा आकाश 



उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। उदयपुर का प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ शनिवार को धनतेरस पर शनिवार को 10 हजार दीयों से जगमगा उठा। केन्द्र में स्थापित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष बड़ा दीपक प्रज्वलित किया गया। इसके बाद हुई आतिशबाजी ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर महाराणा प्रताप एवं हल्दीघाटी पर आधारित चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई। 


प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन मेवाड़ क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष अशोक सिंह मेतवाला ने किया। इसके बाद वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति के उपाध्यक्ष सुभाष भार्गव, उपाध्यक्ष मदन टांक, महामंत्री पवन शर्मा, कोषाध्यक्ष अशोक पुरोहित, मंत्री महावीर चपलोत आदि ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया और उनके दीप प्रज्वलित करते ही कार्यकर्ताओं व शहर से परिवार सहित आए गणमान्यजनों ने पूरे परिसर में दीप प्रज्वलन किया। 


सक्सेना ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के विशेष अवसर के तहत गौरव केन्द्र के 100 अलग-अलग कोनों में 100-100 दीपक प्रज्वलित किए गए। चूंकि, यह वर्ष हल्दीघाटी विजय का 450वां वर्ष है, इसके तहत मेवाड़ के रणबांकुरों के शौर्य व ऐतिहासिक प्रतिमानों की चित्र प्रदर्शनी लगाई गई है। यह प्रदर्शनी निरंतर रहेगी। दीपोत्सव के तहत गौरव केन्द्र परिसर को रंग-बिरंगी विद्युत सज्जा से सजाया गया है। दीप प्रज्वलन के बाद आतिशबाजी भी की गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई