हज़रत मोहम्मद इलाही शहीद बाबा रहमतुल्लाह अलैह का 101 वाँ सालाना उर्स हुआ सम्पन्न:-*

 *हज़रत मोहम्मद इलाही शहीद बाबा रहमतुल्लाह अलैह का 101 वाँ सालाना उर्स हुआ सम्पन्न:-*👈✍️



*मया बाज़ार संवाददाता की खास रिपोर्ट:-*👈✍️


*मया - बाज़ार (अयोध्या):-*


गोशाईगंज नगर के उत्तरी छोर पर रेलवे लाइन के किनारे शहीदवारी मोहल्ले में स्थित हज़रत मोहम्मद इलाही शहीद बाबा रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर शुक्रवार को सालाना उर्स जश्न के माहौल में धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में सुबह कुरानख्वानी, ग़ुस्ल, सन्दल व, चादरपोशी, गागर शरीफ, नजरों- नियाज़ वा लंगरे - आम देर रात तक चलता रहा। तथा कव्वाल रिज़वान चिश्ती अयोध्या (फैजाबाद) और कव्वाला शीबा परवीन कानपुर के बीच पूरी रातभर जवाबी कव्वाली का शानदार मुकाबला चलता रहा।और अन्त में सुबह 4 बजकर 13 मिनट पर कुलशरीफ का प्रोग्राम सम्पन्न हुआ। जिसमें जिगिनियाँ सरजमीं आस्ताने के ख़ादिम मास्टर मुबारक़ अली इदरीशी, खादिमे - खास मोहम्मद कैफ इदरीशी, अय्यूब वारसी , बाबा लाल मोहम्मद वारसी,इश्तियाक अंसारी, वैश अंसारी,मकसूद आलम अंसारी,अकबाल हुसैन,हाजी लाल मोहम्मद (नन्कू फल वाले), हाफ़िज़ वा कारी नियाज़ अहमद, हाफ़िज़ वासिद अली,जुम्मन अली, इरफान अली , वा मोहम्मद अरमान सहित बड़ी संख्या में लोगों ने मुल्क में अमन चैन कायम रहने वा मुल्क की सलामती के लिये दुआयें माँगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*