बीकानेर के हल्दी राम प्याऊ स्थित यातायात कर्मी पुलिस को एक बिना नंबरी मोटरसाइकिल जिस पर दो जने सवार

 *बीकानेर के हल्दी राम  प्याऊ स्थित यातायात कर्मी पुलिस को एक बिना नंबरी मोटरसाइकिल जिस पर दो जने सवार


******

कल दिनांक १८/७/२०२५ शाम 5:30 के लगभग हल्दीराम प्याऊ बीकानेर स्थित यातायात कर्मी राजस्थान पुलिस के चेकिंग दौरान एक बिना नंबरी  मोटरसाइकिल जिस पर दो युवक सवार, वह भी बिना हेलमेट्स जो की वीडियो में नजर आ रहा हैं , इसमें एक युवा जब यातायात पुलिस कर्मी उन दो युवकों के पास था , उस समय एक मोटरसाइकिल सवार मुंह के कपड़ा बांधकर निकल गया । ऐसे भी बीकानेर में युवा है , जो यातायात पुलिस कर्मी को भी चकमा दे देते है ⁉️ बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों जिसमें युवा वर्ग बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल शहर में फराटे से दौड़ातें है ! अतः हैं *जबकि हेलमेट मोटरसाइकिल सवार का सुरक्षा कवच कहलाता है*। 

विशेष तौर से आज के युवा वर्ग हेलमेट को बहुत कम तवज्जो देते हैं । जिसका परिणाम /खामियाजा यह होता है,कि वह दुर्घटनाग्रस्त होते ही या तो गंभीर गंभीर चोटों के शिकार होते हैं । या असमय  ही मौत के मुंह में समा जाते हैं।

जबकि युवा वर्ग को जो कि देश और प्रदेश के करण धार कहलाते हैं, उन्हें अपनी अमूल्य जान की जरा सी भी परवाह नहीं ?? जैसा आप वीडियो में देख रहे हैं, कि सिर्फ एक मुंह के ऊपर  कपड़ा है और वह भी इसलिए कि केमरें(तीसरी आंख) में नहीं आवें ,और कुछ युवा घूम के वापस किसी दूसरे रास्ते से जाने के लिए निकल जाते हैं । लेकिन हेलमेट ,जो की अनिवार्य है और सुरक्षा कवच उसे नकारा जाता है ,और राजस्थान की पुलिस इसका कितना प्रचार प्रसार और समझाइश आदि का का समय-समय पर प्रयोग करती रहती है।और प्रिंट, इलेक्ट्रिक मीडिया इन पर भी  हेलमेट की उपयोगिता एवं अनिवार्यता के बारे में बताया जाता है। लेकिन युवा वर्ग एकदम लापरवाह हो गया है ⁉️ और यूवा वर्ग जानबूझकर ऐसा करते हैं,ऐसा नहीं होना चाहिए ❓ 

इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर ,शिंभू सिंह शेखावत  राजस्थान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला