राज्य पुरस्कार स्काउट प्रशिक्षण शिविर आयोजित स्काउट का कर्म और धर्म ही सेवा है-डॉ सतीश चंद्र शर्मा
राज्य पुरस्कार स्काउट प्रशिक्षण शिविर आयोजित
स्काउट का कर्म और धर्म ही सेवा है-डॉ सतीश चंद्र शर्मा
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ थोई में जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में 18 से 22 जुलाई तक स्थानीय संघ थोई के मुख्यालय पर आयोजित किया जा रहा है। राज्य पुरस्कार का शिविर प्रारंभ स्थानीय संघ के प्रधान झाबर मल बींवाल , प्रभारी कमिश्नर सतीश चंद्र शर्मा ने ध्वजारोहण करके किया। इस अवसर पर डॉक्टर सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि स्काउट का कर्म और धर्म दोनों सेवा ही है इसलिए यहां पर सीखे के प्रशिक्षण के माध्यम से स्वयं की सेवा परिवार की सेवा समाज की सेवा व राष्ट्र की सेवा जीवन पर्यंत करें और अपने जीवन को सफल बनाएं। शिविर में संघ के सचिव सुवालाल कुमावत,स सचिव घासी राम वर्मा, झाबर सिंह नेचू , गिरधारी लाल सैनी ट्रेनर ,कालूराम बुनकर, नरेंद्र कुमार,सुणाराम शास्त्री, रामकुमार यादव, गोपाल राम यादव, रेखा गाइडर आदि मिलकर शिविर का संचालन कर रहे है।आज स्काउट का इतिहास,नियम प्रतिज्ञा, पोशाक, द्वितीय सोपान गांठें, साधारण बंधन, प्राथमिक उपचार, आदि विषयों पर ट्रेंड ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में स्थानीय संघ थोई, अजीतगढ़ में श्रीमाधोपुर के 85स्काउट ,28गाइड 10 स्टाफ भाग ले रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें