नीमकाथाना नगर परिषद में वर्तमान नगर पालिका के मुख्य कार्यों में नाकामी और लापरवाही व जुगलबंदी को जनता भुगतनें को मजबूर ***

 *नीमकाथाना नगर परिषद में वर्तमान नगर पालिका के मुख्य कार्यों में नाकामी और लापरवाही व जुगलबंदी को जनता भुगतनें को मजबूर ***


**

नीम का थाना नगर परिषद जो कि अभी विगत दिनों में राज्य सरकार द्वारा नगर पालिका में परिवर्तित किया गया है क्या हालात यहां है कि , वार्ड नंबर 13 जो कि शहिद जेपी यादव उच्च माध्यमिक विद्यालय ,डिफेंस कॉलोनी और गुर्जर कॉलोनी ,आर्मी कैंटीन होते हुए जनाना हॉस्पिटल की ओर जाने वाली सीसी सड़कों के दोनों और नालियों के चेंबर पूरी तरह प्लास्टिक के कचरे और मलबे  से भरे पड़े हैं ।। जिसका खामियाजा बच्चों को सुबह स्कूल जाते हैं, उन्हें भुगतना पड़ता है। और जो राहगीर  किसी जरूरी कार्य से जाए, उसे भुगतना पड़ता है । नगर पालिका के अधिकारी और कार्मिक तो इधर आते नहीं है। इसलिए उन्हें इससे क्या मतलब है , कि जहां साफ सफाई होनी चाहिए । वहां पर लगभग 400 मीटर तक एक फुट पानी कीचड़ युक्त जमा होना ,, पूर्व नगर परिषद वर्तमान नगर पालिका के वर्तमान प्रशासक इस ऑफिस के मुख्य वर्तमान में करणधार हैं, अधिकारी हैं ,और उनकी ही जिम्मेदारी के अंतर्गत संपूर्ण शहर की सुव्यवस्था हेतु अपनी सेवाएं दे रहे हैं । लेकिन न हीं जाने क्यों ,, यह विडंबना है की नीम का थाना के शहर का नाम गडडो के कारण प्रसिद्ध हो ही गया, और अब आम रास्ता जिस पर सीसी सड़क बनी हुई है वह अब एक फुट गंदे पानी का कहीं - कहीं डेड फुट बरसात के पानी का सीसी सड़क के ऊपर बना हुआ तालाब के रूप में परिवर्तित हो गया है।

 यह तालाब के रूप में परिवर्तन नहीं होता, नगर पालिका के अधिकारी महोदय के निर्देशन में वर्षा से पूर्व ही नियमित नालों की साफ सफाई होती । तो यह नौबत नहीं आती ,जिससे कि नौनीहालों से लेकर 60 वर्ष की आयु के व्यक्ति किसी जरूरी कार्य से भी नहीं जा सकते, क्योंकि रास्ता जल मग्न है।

जैसा की वीडियो में एक रहवासी अपने व्यक्तवय मे कह रहे हैं, कि हमारे घरों के आगे नगर पालिका द्वारा बनाए गए नालों पर लोहे के चेंबर लगे हुए हैं ,उनकी सही ढंग से नियमित और सुचारू रूप से सफाई नहीं  होती है।

अत: है नीम का थाना के उच्च प्रशासनिक अधिकारी  नगरपालिका की नाकामी और जुगलबंदी रूपी रवैयें के मध्य नजर वर्तमान जिम्मेवार अधिकारी को निर्देशित करते हुए सी सी सड़क जिसने वर्तमान में तालाब का रूप ले लिया है , उसे सही सुव्यवस्थित ढंग से  निस्तारित किया जाए।

जिससे आमजन को असुविधा न हो। 

इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर, शिंभू सिंह शेखावत  सीकर नीम का थाना राजस्थान

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*