मनीष एवं हेमंत का राष्ट्रीय साहसिक शिविर में शानदार प्रदर्शन
मनीष एवं हेमंत का राष्ट्रीय साहसिक शिविर में शानदार प्रदर्शन
स्थानीय संघ थोई के स्काउट मास्टर मनीष कुमावत पुत्र सुभाष चन्द्र कुमावत व राजस्थान ग्रामीण पीजी कॉलेज रोवर हेमंत सेन पुत्र सुरेश कुमार सेन थोई ने भारत स्काउट एंड गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली की ओर से आयोजित 93 वाँ राष्ट्रीय साहसिक कार्यक्रम कर्सियांग दार्जिलिंग में भाग लिया l स्थानीय संघ सचिव सुवालाल कुमावत ने बताया 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक आयोजित इस राष्ट्रीय साहसिक कार्यक्रम में मनीष व हेमन्त द्वारा हैंगिंग ब्रिज,हैंगिंग टायर हैंगिंग टनेल मंकी ब्रिज जिप लाइन स्काई साइक्लिंग जैसी साहसिक गतिविधियों में भाग लिया गया l पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रथम दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ तथा वार्मअप ट्रैक हुआ, द्वितीय दिवस सेंटल म्यूजियम व 20 किमी पाइन फॉरेस्ट तक ट्रेकिंग कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तृतीय दिवस हिमालियन माउंटेनियरिंग संस्थान व महाकाल मंदिर दार्जिलिंग का भ्रमण करवाया गया चतुर्थ दिवस नेताजी सुभाष चंद बोस संग्रहालय, जगदीश मंदिर, ईगल क्रैक पार्क तक ट्रेकिंग व राइफल शूटिंग, तीरंदाजी गतिविधि करवाई गई l अंतिम दिवस समापन समारोह में कार्यक्रम के एल ओ सी विवेक दास,स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर शशि वर्मा, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नावां माल चंद नेटवाल द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल दिया गया इस दौरान उप सचिव घासी राम वर्मा ने बताया कि इस उपलब्धि पर जिला मुख्यालय सी ओ बसंत कुमार लाटा कॉलेज नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा,डायरेक्टर राजेश मिल , डिप्टी डायरेक्टर डॉ विनोद कुमावत, क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री कैलाश चंद्र शर्मा,प्रधानाचार्य बजरंग लाल धोबी, थोई सरपंच रामप्रकाश सैनी उप सरपंच शोभावती सेन ने उज्जवल भविष्य की कामना करी

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें