सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का सनातन पुनरुत्थान दिवस 5 जनवरी को" 4 जनवरी से 8 जनवरी को रहेंगे उदयपुर प्रवास पर

 "सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का सनातन पुनरुत्थान दिवस 5 जनवरी को"

4 जनवरी से 8 जनवरी को रहेंगे उदयपुर प्रवास पर


उदयपुर संवाददाता( जनतंत्र की आवाज) 30 दिसंबर।

श्री आनंदम धाम पीठ के पीठाधीश्वर राष्ट्रीय संत सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज का उदयपुर में प्राकट्योत्सव “सनातन पुनरूत्थान दिवस” के रूप में मनाया जायेगा । आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी डॉ.विक्रम मेनारिया ने बताया कि इसी कार्यक्रम को लेकर सर्व समाज की बैठक आयोजित की गई।

अध्यक्षता पूर्व राज्य मंत्री जगदीश राज श्रीमाली ने की एवं मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री हरीश राजानी एवं डूंगरपुर नगर परिषद अध्यक्ष अमृत कलासुआ थे। डॉ.मेनारिया ने बताया कि बैठक में विवेकानंद तिराहे से विश्वविद्यालय सभागार तक शोभायात्रा निकलने का निर्णय किया गया। गुरुदेव के निजी सचिव स्वप्निल स्वाभाविक में बताया कि गुरुदेव का प्रवास 4 जनवरी से प्रारंभ होगा एवं 8 जनवरी को गुरुदेव उदयपुर से प्रस्थान कर जाएंगे। 5 जनवरी को मुख्य कार्यक्रम सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के विवेकानंद सभागार में होगा। 6 जनवरी को प्रताप गौरव केंद्र में "राष्ट्र की बात स्वयंसेवकों के साथ" इस विषय पर गुरुदेव का व्याख्यान रहेगा। 7 जनवरी को स्वागत वाटिका में संत समागम रहेगा। जिसमें सूरजकुंड के गादीपति चैतन्य ब्रह्मचारी अवधेशानंद जी महाराज, श्रीश्री 1008 दिगंबर संत खुशाल भारती जी, कटावला मठ के महंत स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती जी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

इसी कार्यक्रम में आहुति सेवा संस्थान द्वारा "इंडिया से भारत की ओर अभियान" का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर गौरव यादव, चंद्रप्रकाश सुराणा, कैलाश राजपुरोहित,गोपाल कनेरिया, हरीश वैष्णव,सुरेश वैष्णव ,बद्री सिंह राजपुरोहित,सुनील

त्रिपाठी,मयूरध्वज सिंह राव ,नरेश यादव,रंजन कुमार पांडे इत्यादि महानुभाव उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला