भारतीय जैन संघटना युथ विंग के सदस्यों ने बांटे 500 इको फे्रंडली बैग

 भारतीय जैन संघटना युथ विंग के सदस्यों ने बांटे 500 इको फे्रंडली बैग


उदयपुर, 3 जुलाई। सामाजिक संस्था भारतीय जैन संघटना उदयपुर के युथ विंग की ओर से बुधवार को बीजेएस के राष्ट्रीय महामंत्री राजकुमार फत्तावत के निर्देशन में वल्र्ड प्लास्टिक फ्री डे के अवसर पर जूट के ईको फे्रंडली बैग का वितरण किया गया। बीजेएस यूथ विंग के अध्यक्ष जय चौधरी एवं महामंत्री आयुष वक्तावत ने बताया कि वल्र्ड प्लास्टिक फ्री डे शहर के सूरजपोल चौराहे पर 500 से अधिक जूट के इको फ्रेंडली कैरी बैग वितरित किए गए। साथ ही प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने का संकल्प लिया। उन्होने बताया कि प्रत्येक माह शहर के अलग-अलग स्थानों पर बीजेएस युथ विंग की ओर से जूट के इको फ्रेंडली कैरी बैग वितरित किए जाएंगे। साथ ही आमजन को यथासंभव प्लास्टिक और पॉलीथिन कैरी बैग्स को ना कहने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर बीजेएस चेप्टर अध्यक्ष यशवंत कोठारी, महामंत्री भूपेन्द्र गजावत, जय चौधरी, आयुष वक्तावत, यश परमार, भाविक पोखरना, मनन कोठारी, यश चण्डालिया, प्रखर चौधरी, अभय खोखावत, भाविन कच्छारा, योरिक जैन, संयम जैन, मुकुल पोखरना, निमित लोढ़ा, सर्वेश जैन, हिमांग मेहता, दिव्यांशु सामर, हिमांशु चित्तौड़ा सहित सदस्य मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई