स्वस्थ जीवन शैली पर हार्टफूलनेस कार्यशाला*

 *स्वस्थ जीवन शैली पर हार्टफूलनेस कार्यशाला*



उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। आयकर आयुक्त कार्यालय उदयपुर में तनाव मुक्ति एवं स्वस्थ जीवन शैली पर हार्टफूलनेस कार्यशाला का आयोजन हुआ l इसमें राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, कोटा,सवाई माधोपुर सहित 15 जिलों के आयकर अधिकारियों ने सहभागिता की l इस अवसर पर हार्टफूलनेस उदयपुर केंद्र समन्वयक डॉ राकेश दशोरा ने हार्टफुलनेस मेडिटेशन के अभ्यास को जीवन में अपना कर शांत एवं स्वस्थ रहने गुर सिखाए l आयकर अधिकारी एवं हार्टफुलनेस ट्रेनर. सुवालाल मीणा ने रिलैक्सेशन के माध्यम से मेडिटेशन की तकनीक सिखाई l इस अवसर पर प्रधान आयकर आयुक्त श्रीमती मनीषा चंद्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेडिटेशन के अभ्यास से तनाव मुक्त होकर शांति का जीवन जिया जा सकता है l प्रधान आयकर आयुक्त ने प्रत्येक बुधवार को हार्टफूलनेस मेडिटेशन नियमित सत्र आयोजित करने का भी निर्णय लिया ।

कार्यक्रम में युवा अभ्यासी कपिल मीणा, कमलेश मीणा, वैभव अग्रवाल, अपर आयकर आयुक्त सीमा मीणा सहित 55 अधिकारी उपस्थित रहे l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई