ब्रह्मदेव जागरण मंच ने मनायीं अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जयंती नई पीढ़ी को चंद्रशेखर आजाद के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता : श्री प्रकाश दुबे

 ब्रह्मदेव जागरण मंच ने मनायीं अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जयंती 

नई पीढ़ी को चंद्रशेखर आजाद के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता : श्री प्रकाश दुबे 


सुभाष तिवारी लखनऊ


प्रतापगढ़ । आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जयंती पर ब्रह्मदेव जागरण मंच की ओर से पंडित श्री प्रकाश दुबे जिला अध्यक्ष ब्रह्मदेव जागरण मंच के संयोजकत्व में शहीद उद्यान पार्क में चंद्रशेखर आजाद के जीवन को याद करते हुए उपस्थित लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सत्येन्द्र नारायण तिवारी एडवोकेट ने कहा हमें इन महान सपूतों को कभी नहीं भूलना चाहिए उनके बलिदान के कारण हम स्वतंत्र हवा में सांस ले पा रहे हैं । जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश दुबे कहा कि चंद्रशेखर आजाद के जीवन से हमें एक प्रेरणा मिलती है कि देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करना भी कम होगा । हम सभी की नई पीढ़ी को चंद्रशेखर आजाद के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है । साहित्यकार प्रेम कुमार त्रिपाठी प्रेम ने कहा कि आजाद की पिस्टल से अंग्रेज बहुत घबराते थे । इस अवसर पर नमन करने वालों में जिला महामंत्री पंडित श्याम शंकर दुबे जिला संगठन मंत्री पंडित जगत नारायण पाण्डेय जिला संगठन मंत्री पंडित उमेश चंद्र मिश्र नगर उपाध्यक्ष पंडित रमापति मिश्र, पंडित शिव प्रसाद त्रिपाठी अध्यक्ष ब्रह्मदेव जागरण मंच सीनियर अधिवक्ता प्रकोष्ठ, पंडित राय साहब मिश्र उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव जागरण मंच सीनियर अधिवक्ता प्रकोष्ठ, पंडित जय प्रकाश उपाध्याय मीडिया प्रभारी ब्रह्मदेव जागरण मंच जूनियर अधिवक्ता प्रकोष्ठ व अमित शुक्ला एडवोकेट रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*