हरियालो राजस्थान

 हरियालो राजस्थान

राजस्थान की थीम हरियालो राजस्थान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय न्यौराना पाटन में "एक पेड़ मां के नाम" अशोक के पेड़ लगाकर 300 विद्यार्थियों को एक - एक पेड़ की जिम्मेदारी देकर  वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। श्रीमती निर्मला देवी,प्रधानाचार्य ने पेड़ों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने कि अपील की 

पेड़ घर के पास या सार्वजनिक स्थानों पर भी लगाया जा सकता है।

वृक्षारोपण अभियान में विद्यालय विकास  प्रबंधन समिति के सदस्य श्री , श्री बाबूलाल मीणा थानेदार, श्री रूडमल मीणा, श्री दाताराम गुर्जर, सरपंच प्रतिनिधि श्री महिपाल  सैनी , श्री मालीराम मीणा श्री नरेश कुमार , श्री पवन कुमार, श्री वीरेंद्र कुमार व्याख्याता, श्री ओम प्रकाश, श्री विजय कुमार यादव वरिष्ठ अध्यापक ,श्री शिव कुमार शारीरिक शिक्षक ,श्री मनीष कुमार, श्री नेतराम गुर्जर,श्री शीशपाल सैनी स्काउट शिक्षक ,रोशन लाल योगी, सुभाष चंद्र यादव, कैलाश चंद यादव  ने अपना सहयोग देते हुए उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*