भारत स्काउट गाइड के संभागीयो को सीपीआर की ट्रेनिंग दी गई
भारत स्काउट गाइड के संभागीयो को सीपीआर की ट्रेनिंग दी गई
कृत्रिम स्वसन क्रिया से मरीज की जान बचाई जा सकती है-, डॉ वी के जैन
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में जिला स्तरीय डीएलएड स्काउट गाइड ग्रुप प्रशिक्षण शिविर पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर रोड सीकर में आयोजित किया जा रहा है जिसमें सालासर बालाजी बी एड कॉलेज सीकर, शेखावाटी एसटीसी कॉलेज जयपुर रोड सीकर, के स्काउट गाइड छात्र छात्रा अध्यापक अध्यापिका को आज 3:00 बजे जैन सी पी आर ट्रेंनिंग सेंटर सीकर के डॉक्टर वीके जैन निदेशक व उनकी टीम द्वारा सीपीआर की ट्रेनिंग दी गई।
डॉक्टर वीके जैन ने शिविर के संभागीय स्काउट गाइड व डी एल एड छात्र अध्यापक गेम छात्र अध्यापिकाओं को सीपीआर देने से पहले क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए क्या-क्या जानकारी होनी चाहिए और किस प्रकार से कृत्रिम स्वसन क्रिया हाथों के माध्यम से किस अवस्था में देनी चाहिए और किस प्रकार के पेशेंट को सीपीआर नहीं दिया जा सकता, कृत्रिम स्वसन क्रिया नहीं दी जा सकती उसे पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। साथी प्रश्नोत्तरी के माध्यम से भी विभिन्न प्रकार की जानकारी दी और करीब 10डमी के माध्यम से कृत्रिम स्वसन क्रिया का अभ्यास करवाया। इस अवसर पर डॉक्टर वीके जैन ने कहा कि शीघ्रता से कृत्रिम श्वसन क्रिया प्रदान कर मरीज की जान बचाई जा सकती है
शिविर का उद्घाटन दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर ने किया ।इस अवसर पर निर्मला सुरोलिया,बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, सुवालाल कुमावत ,निर्मला माथुर, किशन लाल सियाक महेंद्र कुमार पारीक, देवीलाल जाट अलिताब धोबी, मोहनलाल सुखाड़िया, प्रिया दीक्षित,लखन बावरिया रोवर ,सहित अनेक प्रशिक्षक दल के सदस्य मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें