राजसमंद में संभाग स्तरीय पत्रकार स्नेह मिलन समारोह का गरिमामय आयोजन - पत्रकारों व समाजसेवियों को मिला सम्मान

 राजसमंद में संभाग स्तरीय पत्रकार स्नेह मिलन समारोह का गरिमामय आयोजन - पत्रकारों व समाजसेवियों को मिला सम्मान



राजसमंद / श्रीमती पुष्पा सोनी


राजसमंद जिले में “हमारा हिन्दुस्तान” एवं “परिवार समाचार” के संयुक्त तत्वावधान में संभाग स्तरीय पत्रकार स्नेह मिलन एवं पत्रकार सम्मान समारोह 2025 का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे प्रतिभावान पत्रकारों के सम्मान के साथ-साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करने हेतु आयोजित किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष श्रीमान बाबूलाल जी, श्रीमान विष्णु जी शर्मा, एवं प्रधान संपादक श्रीमान कमल कुमार झोटा द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ। स्वागत एवं संबोधन में प्रधान संपादक श्री कमल कुमार झोटा ने कहा कि वर्तमान समय की पत्रकारिता ने आधुनिकता की ओर तेज़ी से कदम बढ़ाए हैं, लेकिन संघर्षशीलता और सच्चाई की भावना आज भी उसी रूप में जीवित है जैसी वह प्राचीन पत्रकारिता में थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बाबूलाल जी ने की। विशिष्ट अतिथियों में श्री विष्णु शर्मा, श्री शिवनारायण जी, श्री शंभू सिंह जी, श्री अरविंद जी, श्री माधव चौधरी जी एवं अन्य प्रतिष्ठित गणमान्यजन उपस्थित रहे। उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी तथा राज्यपाल श्री हरिभक्त बागड़ी के संदेशों के माध्यम से पत्रकारिता के दायित्वों एवं समाज में इसकी सशक्त भूमिका को रेखांकित किया गया।


इस अवसर पर मासिक लोकरुचि हिंदी पत्रिका "परिवार समाचार" का विमोचन भी किया गया। पत्रकारिता के प्राचीन और आधुनिक स्वरूप, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रभावशाली प्रिंट मीडिया तथा विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय प्रतिभाओं द्वारा की गई क्रांति का भी सम्मान किया गया। इसके पश्चात "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण का संदेश दिया गया। श्री माधव चौधरी जी ने अपने संबोधन में बताया कि प्रतिवर्ष लगभग 7 लाख पौधे लगाए जाते हैं, जिनमें से 87% पौधे स्वस्थ रहते हैं, और आगामी लक्ष्य 11 लाख पौधे लगाने का है। समाजसेवी दिनेशजी, गणेश पालीवाल, विनोद व्यास, अनिल सिंह, नारायण सिंह एवं अन्य सम्माननीय अतिथियों द्वारा मंच पर उपस्थित पत्रकारों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। अपने प्रेरक संबोधन में माननीय मंत्रीजी ने कहा कि पत्रकार युद्ध, झगड़ा या प्राकृतिक आपदा — हर परिस्थिति में निडर होकर सच्चाई को सरकार और समाज तक पहुंचाते हैं एवं निडर होकर देश के सामने सच्चाई लाते हैं। पत्रकार जनता और सरकार के बीच एक सशक्त सेतु की भूमिका निभाते हैं तथा जनता में विश्वास बनाए रखने का कार्य करते हैं।


कार्यक्रम में पर्यावरण की चिंता भी स्पष्ट रूप से झलकी। वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा कि "एक पेड़ मां के नाम" जैसी योजनाएं समाज में सकारात्मक जागरूकता ला रही हैं। प्लास्टिक की जगह कपड़े की थैली, जल संरक्षण, जनसंख्या नियंत्रण, और सनातनी जीवनशैली को पुनः अपनाने पर बल दिया गया। 


इस विशेष अवसर पर प्रेस रिपोर्टर श्रीमती पुष्पा सोनी, को समाजसेवी सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें अवार्ड, प्रशंसा पत्र, भेंट एवं अपर्णा पहनाकर सभी पत्रकारों के मध्य सम्मानित किया गया और उनके समर्पण भाव से किए गए सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई। साथ ही उपस्थित, प्रभावी पत्रकारों का आत्मीय स्वागत एवं सम्मान कर अपने कर्तव्यबोध का परिचय दिया।


कार्यक्रम का संचालन अत्यंत गरिमामय और अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ। समापन पर सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों ने मिलकर वासुदेव कुटुंबकम और सनातन संस्कृति को सशक्त बनाने का संकल्प लिया। समापन पर आभार व्यक्त करते हुए आयोजकों ने सभी सहयोगियों, पत्रकारों एवं समाजसेवियों को धन्यवाद दिया और पत्रकारिता की निडरता, निष्पक्षता एवं समाज सेवा की भावना को रेखांकित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*