स्टेट हाईवे जयपुर से सिंघाना वाया नीमकाथाना फोरलेन में से एक लाइन अतिक्रमण की भेंट,जिम्मेवार मुक दर्शक* *
*स्टेट हाईवे जयपुर से सिंघाना वाया नीमकाथाना फोरलेन में से एक लाइन अतिक्रमण की भेंट,जिम्मेवार मुक दर्शक* *
**
स्टेट हाईवे जयपुर से सिंघाना नीमकाथाना होते हुए गुजरता है । जैसा कि आप वीडियो में देख रहे हैं , की यह फोर लाइन सड़क होने के बावजूद इसमें से एक लाइन दोनों तरफ अतिक्रमण की भेंट चढ़ी हुई रहती है।।।। 24 घंटे या तो किसी दुकान वाले की गाड़ियां खड़ी रहती है, या घर वालों की गाड़ियां खड़ी रहती है । जिसके कारण यह सिर्फ दो लाइन की ही सड़क शेष बचती है , बजाय फोरलेन ।।
इस सड़क से नीमकाथाना के जनप्रति निधि गण , उच्च अधिकारी आते व जाते रहते हैं । लेकिन मौन रहते हैं , अर्थात देखकर अनदेखा कर जाते हैं।। हालत यह है कि जो राहगीर है अर्थात पैदल चलने वाला राहगीर कहां से जाएगा । यदि सड़क की तरफ आ जाएगा , तो दुर्घटनाग्रस्त हो जाएगा।
यहां के जिम्मेवार अधिकारी महोदय इन अतिक्रमण कारियों को अविलंब पाबंदी करें, जिससे कि यातायात भी सुगम हो । तथा कोई दुर्घटनाग्रस्त भी न हो , ऐसी व्यवस्था हो तो वास्तव में यह फोरलेन कहलाएगा। अन्यथा वही जैसे पहले सिंगल सड़क थी।
इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीम का थाना राजस्थान
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें