अणव्रत गीत का महासंगान 18 को

 अणव्रत गीत का महासंगान 18 को


विवेक अग्रवाल

उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 16 जनवरी। अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण के आध्यात्मिक मार्गदर्शन में संचालित अणुव्रत आंदोलन की केंद्रीय संस्था अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में 18 जनवरी को अणुव्रत गीत का महासंगान देश-विदेश की धरा पर लाखों-लाखों लोगों द्वारा किया जाएगा। इस महा आयोजन से पूर्व छोटी-छोटी गोष्ठियाँ आयोजित कर अणुव्रत गीत और अणुव्रत की अवधारणा से जन-जन को परिचित कराया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजिका प्रणिता तलेसरा ने बताया कि नैतिक एवं मानवीय मूल्यों के संवर्द्धन के उद्देश्य से महान संत आचार्य तुलसी द्वारा सन 1949 में प्रवर्तित अणुव्रत आंदोलन 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा पूर्ण कर अणुव्रत अमृत महोत्सव मना रहा है। इस विश्वजनीन आंदोलन ने जीवन के हर पक्ष को छूते हुए बिना किसी जाति, वर्ग, धर्म अथवा संप्रदाय के भेद के व्यक्तिगत व सामाजिक जीवन में शुचिता लाने का सार्थक और रचनात्मक प्रयास किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला