गाड़ी घर पर परन्तु टोल टैक्स कटा

 गाड़ी घर पर परन्तु टोल टैक्स कटा



उदयपुर, 15 जनवरी।  भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन कि कार 14 जनवरी रात 09 बजे से 15 जनवरी दोपहर 12ः30 बजे उनके घर बाहर खड़ी थी।  प्रबुद्ध पाण्डे जो स्कूल के टीचर है तथा जिन्होने इनकी गाड़ी का फास्टटेग रीचार्ज करवाया था, ने अपनी कक्षा समाप्त होने पर जब अपना मोबाईल फोन देखा तो उन्हे 10ः30 बजे गोगुन्दा में 85/- रूपये का टोल टैक्स कटने का मैसेज आया। उन्होंने तुरन्त अनुकम्पा लईक को फोन करके कहा कि आपने लईक साहब को अकेले गाड़ी लेकर गोगुन्दा  क्यों जाने दिया। लईक़ हुसैन कि पत्नी अनुकम्पा ने बताया कि वो तो अभी तक घर से निकले ही नहीं और गाड़ी भी घर पर ही खड़ी है, तब प्रबुद्ध पाण्डे ने एच.डी. एफ.सी. के फास्टटेग के कस्टमर केयर पर बात की पर कोई उचित उत्तर नहीं मिला, लईक हुसैन ने बताया कि उनकी गाड़ी का फास्टटेग प्रबुद्ध पाण्डे ही रीचार्ज करवाते है। इसीलिए उक्त मैसेज उनके मोबाईल पर आता है। परन्तु उनके समझ में नहीं आ रहा है कि गाड़ी उदयपुर में खड़ी होने के बाद भी गोगुन्दा में टोल टैक्स पर टोल कैसे कटा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई