एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह ने संभाला पदभार


 एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह ने संभाला पदभार


उदयपुर, 15 मार्च। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2011 बैच के अधिकारी दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने गुरूवार को उदयपुर में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) का कार्यभार ग्रहण कर लिया।

राठौड़ ने आज सुबह कार्यभार संभाला और जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल से शिष्टाचार भेंट की। उदयपुर में पदभार संभालने के बाद राठौड़ में कार्यालय का निरीक्षण करते हुए प्रभागों के प्रभारियों से कामकाज संबंधी जानकारी ली।उन्होंने जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों का फीडबैक भी लिया और निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बांसवाड़ा जिले के मूल निवासी राठौड़ इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रतापगढ़ के पद पर कार्यरत थे। राठौड़ इससे पहले डूंगरपुर, सागवाड़ा, पोकरण, सलूंबर व अरनोद में एसडीएम, चित्तौड़गढ़ में एसीईओ, डूंगरपुर में जिला परिषद सीईओ, कोटा में आबकारी अधिकारी तथा चित्तौड़गढ़ व प्रतापगढ़ में अतिरिक्त जिला कलक्टर के पद पर सेवाएं दे चुके हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई