लोकसभा आम चुनाव 2024 स्वच्छ, पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव के लिए निर्वाचन अनुभाग ने कसी कमर

 लोकसभा आम चुनाव 2024

स्वच्छ, पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव के लिए निर्वाचन अनुभाग ने कसी कमर


चुनाव प्रकोष्ठों की बैठक में आयोग के निर्देशानुसार समयबद्ध कार्य करने के निर्देश

आचार संहिता लगते ही 24,48,72 घंटे में प्रचार सामग्री हटाने की कार्रवाई करने को कहा

उदयपुर, 15 मार्च। लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद पोसवाल के नेतृत्व में निर्वाचन टीम ने सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली हैं। जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की बैठक आयोजित कर प्रकोष्ठवार प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश, एसडीओ गिर्वा रिया डाबी, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजीव द्विवेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा सहित सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी व सह प्रभारी तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहे।

चुनाव आचार संहिता प्रभावी होते ही चुनाव आयोग के निर्देशानुसार समयबद्ध तरीके से सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक स्थलों एवं निजी स्थानों सो राजकीय स्कीम की प्रचार सामग्री हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश बैठक में दिए गए। आदर्श आचार संहिता प्रकोष्ठ प्रभारी जितेन्द्र ओझा ने कहा कि आचार संहिता लागू होते ही पहले 24 घंटे में सरकारी कार्यालयों, 48 घंटे में सार्वजनिक स्थानों एवं 72 घंटे में निजी स्थानों से पोस्टर बैनर्स इत्यादि हटाने एवं समय पर इसकी सूचना प्रेषित करने का कार्य करें। प्रत्येक उपखंड स्तर पर इसके लिए विशेष टीम गठित की जाए जो आदर्श आचार संहिता के इन प्रावधानों को सख्ती से लागू करवाएं। साथ ही उन्होंने विभागों की विभिन्न योजनाओं के अप्रारम्भ, प्रारम्भ एवं जारी सरकारी कार्यों की सूची तैयार करने को भी कहा। आचार संहिता में नए कार्य स्वीकृत एवं प्रारम्भ नहीं किए जा सकेंगे। उन्होने कहा कि आचार संहिता लागू होने के 24 घंटे के भीतर विभागों, संस्थानों के उन राजकीय वाहनों का अधिग्रहण कर लिया जाए जो जनप्रतिनिधियों द्वारा उपयोग में लाये जा रहे हैं। बैठक में सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों एवं सह प्रभारियों को अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार समय पर करने को कहा गया। प्रत्येक प्रकोष्ठ का अपना महत्व है जिसे समझते हुए अपने कार्य सम्पादित करने तथा अन्य प्रकोष्ठों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए समय पर सूचनाओं के आदान-प्रदान के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में कार्मिक प्रकोष्ठ प्रभारी कीर्ति राठौड़, कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ प्रभारी राजीव द्विवेदी, रिटर्निंग ऑफिसर प्रकोष्ठ प्रभारी दीपक मेहता, चुनाव सामग्री प्रभारी अशोक कुमार, जलपान व्यवस्था प्रकोष्ठ प्रभारी गीतेश श्री मालवीय, निर्वाचन व्यय प्रकोष्ठ प्रभारी केपी सिंह, ईवीएम प्रकोष्ठ प्रभारी रमेश सिरवी, पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ प्रभारी प्रदीप सिंह सांगावत, मतपत्र प्रकोष्ठ प्रभारी सीमा गीतेश, चुनाव नियंत्रण कक्ष प्रकोष्ठ प्रभारी सुधांशु सिंह, आईटी प्रकोष्ठ प्रभारी मजहर हुसैन, रूट चार्ट प्रभारी रिया डाबी, मतदाता सूची प्रकोष्ठ प्रभारी रागिनी डामोर, चुनाव लेखा प्रकोष्ट प्रभारी शैलेन्द्र चारण, भुगतान प्रकोष्ठ प्रभारी विनय भाटी, मीडिया प्रकोष्ठ व एमसीएमसी प्रभारी गौरीकांत शर्मा, सोशल मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी शीतल अग्रवाल, सी-विजिल प्रकोष्ठ प्रभारी कविता पाठक, मतगणना प्रकोष्ठ प्रभारी श्वेता फगेड़िया वेबकास्टिंग प्रकोष्ठ प्रभारी अंजुम ताहिर सम्मा ने अपने-अपने प्रकोष्ठ की गतिविधियों एवं अब तक हुई तैयारी की विस्तार से जानकारी दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला