ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई पट्टी का शपथ ग्रहण समारोह पट्टी ब्लॉक सभागार में हुआ संपन्न

 ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई पट्टी का शपथ ग्रहण समारोह पट्टी ब्लॉक सभागार में हुआ संपन्न



सुभाष तिवारी लखनऊ

 पट्टी प्रतापगढ़। रविवार को पट्टी कस्बे के ब्लॉक सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पट्टी इकाई के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिला अध्यक्ष रंजन त्रिपाठी समेत पट्टी इकाई के पदाधिकारियों ने शपथ लिया। 

रविवार को पट्टी ब्लॉक सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने जिला अध्यक्ष समेत नवनिर्वाचित पदाधिकारी को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में पत्रकारिता करना एक कठिन कार्य है फिर भी जिन कठिनाइयों का सामना करते हुए पत्रकार निर्भीक होकर खबरें लिख रहे हैं वह निश्चित ही अपने में एक अलग मिसाल है।सर्वाधिक समस्याएं ग्रामीण अंचल में रहने वाले पत्रकारों को होती है और इन्हें देखने वाला कोई भी नहीं होता है।शासन के अंगों में पत्रकार चौथा स्तंभ होता है कोई भी स्तंभ यदि किसी मकान का कमजोर हो तो वह मकान उतना ही कमजोर होता है जितना की कमजोर वह स्तंभ होता है। इस दौरान उपस्थित पत्रकारों को एसडीएम पट्टी तनवीर अहमद,सीओ आनंद कुमार राय,नगर अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने संबोधित किया और पत्रकारों को शुभकामनाएं दी।शपथ ग्रहण समारोह में सर्वप्रथम पूर्व मंत्री ने जिला अध्यक्ष रंजन त्रिपाठी को शपथ दिलाई उसके बाद तहसील अध्यक्ष बालेंद्र भूषण पांडे के साथ नवनिर्वाचित उनकी कमेटी को शपथ दिलाई।इस दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की पट्टी इकाई द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि के अलावा चिकित्सकों व सम्राट लोगों को प्रतीक चिन्ह अंग वस्त्र पेन डायरी देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णानंद त्रिपाठी व संचालन अनिल त्रिपाठी द्वारा किया गया।इस दौरान ब्लॉक प्रमुख पट्टी राकेश सिंह राम आसरे शुक्ला विनोद पांडे सुरेश शुक्ला बिंदेश्वरी प्रसाद पाठक उर्फ बिंदु पाठक ,सतीश सिंह समेत तमाम गणमान्य व सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई