संगीत संस्थान में मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व

 संगीत संस्थान में मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व




उदयपुर 21 जुलाई। भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में अग्रणी गुलाब बाग आरएमवी रोड स्थित अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान में रविवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व गुरु पूजा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संगीत के छात्र-छात्राओं ने अपने गुरु को श्रीफल और उपहार देकर सम्मानित किया। संस्थान निदेशक विवेक अग्रवाल ने संगीत के उपस्थित छात्र-छात्राओं को गुरु पूर्णिमा का महत्व बताकर उसके विषय में विस्तार से जानकारी दी। विद्यार्थियों को आध्यात्मिक गुरु और शैक्षणिक गुरु के अंतर को समझाया। उन्होंने बताया कि रविवार का अवकाश होने के बावजूद भी संस्थान में संगीत कक्षाएं लगाई गई। संस्थान निदेशक विवेक अग्रवाल ने भी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की। इसी के साथ अग्रवाल ने बताया कि अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान की ओर से अब भातखंडे संगीत विद्यापीठ लखनऊ की परीक्षाओं के फॉर्म भरे जा सकेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई