जयपुर विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार सीताराम अग्रवाल द्वारा जनसंपर्क कियाकांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल ने कहा, मैं हमेशा विद्याधर नगर में ही मिलूंगा, बाहर नहीं

जयपुर विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार सीताराम अग्रवाल द्वारा जनसंपर्क किया गया जनसंपर्क में जगह-जगह उनका स्वागत किया गया तथा सीताराम अग्रवाल द्वारा वोट कांग्रेस को देने की अपील की गईकांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल ने कहा, मैं हमेशा विद्याधर नगर में ही मिलूंगा, बाहर नहीं
— कई वार्डों में जाकर किया जनसंपर्क, लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर किया स्वागत
— बुजुर्गों ने दिया अग्रवाल को आर्शिवाद
— युवाओं ने कहा — हमने ऐसा आदमी नहीं देखा, जो हमेशा साथ रहता है

जयपुर। विद्याधर नगर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल ने विभिन्न वार्डों में जनसपंर्क किया। सीताराम अग्रवाल सुबह घर से निकले और बियानी कॉलेज के पीछे पार्क में पहुंचे।इस दौरान बुजुर्ग व युवा और महिलाएं सीताराम अग्रवाल को देखकर खुश हुई। अग्रवाल ने बुजुर्गेां के पैर छुकर उनका आर्शिवाद लिया।

इस दौरान युवाओं ने कहा कि उन्होंनें आज तक सीताराम अग्रवाल जैसा व्यक्ति नहीं देखा। क्योंकि पिछले चुनाव में हार के बावजूद भी सीताराम अग्रवाल हमेशा अपने लोगों के साथ खड़े नजर आए। कोरोना काल में सिर्फ सीताराम अग्रवाल ही थे, जो लोगोें के दुख में उनके साथ खड़े थे।

इसके बाद सीताराम अग्रवाल हरमाड़ा पहुंचे। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में भाग लिया। जहां लोगों ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान अग्रवाल ने लोगों से हरमाड़ा की समस्याओं को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वह इन समस्याओं को सबसे पहले निवारण कराएंगे।

सीताराम अग्रवाल ने शाम को निवारू रोड पर ब्लॉक कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान लोगों ने अग्रवाल का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया और उनकी जीत को लेकर नारेबाजी की। जीतेगा क्या, जीत गया, सीताराम अग्रवाल जीत गया आदि नारे लोगों ने लगाएं।

सीताराम अग्रवाल ने लोगों से कहा कि यह आपका चुनाव है। मुझे आपका साथ चाहिए, जो आपने हमेशा मुझे दिया है। अग्रवाल ने कहा कि मैं हमेशा विद्याधर नगर में ही रहता हूं। कोई भी व्यक्ति कभी भी मुझसे मिल सकता है। मेरे घर के दरवाजे 24 घंटे खुले रहते है। मुझसे मिलने के लिए विद्याधर नगर से बाहर जाने की जरूरत कभी किसी को नहीं पड़ेगी। मैं आपका भाई—बेटा हूं। मैं स्थानीय हूं, इसलिए मुझसे हाथ पकड़कर भी काम कराया जा सकता है। क्योंकि मैं आपका अपना हूं। सीताराम अग्रवाल ने रात तक लोगों के साथ जनसंपर्क किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई