A V P डांस अकैडमी मुंबई के द्वारा आयोजित नृत्य प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचा ऋषि कुल विद्यापीठ का छात्र रुद्राक्ष ढण्ढ

 *ऋषि कुल विद्यापीठ कक्षा 9 का छात्र पहुंचा नृत्य प्रतियोगिता के फाइनल में*


*A V P डांस अकैडमी मुंबई के द्वारा आयोजित नृत्य प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचा ऋषि कुल विद्यापीठ का छात्र रुद्राक्ष ढण्ढ


*


*फाइनल 19 फरवरी 2023 को जयपुर में होगा*


*लक्ष्मणगढ़* आज नगर की पुरातन संस्था श्री ऋषि कुल विद्यापीठ के द्वारा कक्षा 9 के छात्र रुद्राक्ष ढण्ढ का साफा माला पहनाकर मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया *संस्था प्रधान डॉ़ रेखा शर्मा ने बताया कि A V P डांस एकेडमी मुंबई के द्वारा एक नृत्य प्रतियोगिता के लिए खाटूश्यामजी में ऑडिशन रखा गया इस ऑडिशन में ऋषि कुल विद्यापीठ कक्षा 9 का छात्र रुद्राक्ष ढण्ढ पिता मुकेश ढण्ढ का चयन हुआ चयन के बाद सेमीफाइनल जयपुर में हुआ इसमें रुद्राक्ष ढण्ढ 170 बच्चों में से फाइनल में स्थान पक्का किया फाइनल में स्थान पक्का होने पर संस्था के द्वारा रुद्राक्ष ढण्ढ एवं उनकी माता नीतू ढण्ढ का साफा माला पहना कर मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया* फाइनल 19 फरवरी 2023 को जयपुर में होगा इस कार्यक्रम में ऋषि कुल विद्यापीठ का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला