ग्राम पंचायत खेमपुर में पं दीनदयाल उपाध्याय संबल शिविर संपन्न

 ग्राम पंचायत खेमपुर में पं दीनदयाल उपाध्याय संबल शिविर संपन्न 



 जमनेश आमेटा मावली उदयपुर राजस्थान  राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपखंड मावली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया के निर्देश में ग्राम पंचायत खेमपुर में संबल शिविर आयोजित किया गया 

 

शिविर प्रभारी  प्रवीण मीणा द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया तथा समाधान किया गया। इस अवसर पर नरेंद्र सिंह असोलिया प्रदेश कार्यकारी मेंबर ,रोशनलाल सुथार संयोजक विधानसभा क्षेत्र ,बाबूलाल गाडरी सरपंच, अनिल श्रीमाली अतिरिक्त विकास अधिकारी ,जगदीश पालीवाल संयोजक, केशव छाजेड पूर्व सरपंच ,दिलीप गुर्जर वार्ड पंच ,गोपाल गुर्जर, किशन सिंह ,बाबूलाल मेघवाल ब्लॉक उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा ,शिवलाल सुथार विभिन्न विभागों के ब्लॉक लेवल ऑफिसर व अन्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे पशुपालन विभाग की ओर से जारी मुख्यमंत्री श्री पशु मंगला बीमा पॉलिसी का वितरण किया गया महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से  6 माह के शिशु को प्रथम अन्न ग्रहण समारोह, गोद भराई समारोह ,3 वर्ष के बालक को पहली बार आंगनवाड़ी में प्रवेश करने पर अभिनंदन एवं गर्भवती महिलाओं को पोषाहार वितरण किया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*