नीमकाथाना बार एसोसिएशन ने नीम का थाना जिला और सीकर संभाग बहाली की पुरजोर मांग की

 *नीमकाथाना बार एसोसिएशन ने नीम का थाना जिला और सीकर संभाग बहाली की पुरजोर मांग की


***""

नीमकाथाना के जिला राज्य सरकार द्वारा हटाए जाने के बाद जिला बचाओ संघर्ष समिति द्वारा धरना प्रदर्शन लगभग 40 दिनों तक आंदोलन रहा था।।। नीम का थाना बार एसोसिएशन ने भी नीम का थाना जिला व सीकर को संभाग की मांग यथावत रखने को लेकर निरंतर संघर्ष जारी रहा है।। हालांकि मामला हाई कोर्ट में चल रहा है, अभी जुलाई माह में अगली तारीख है। 

लेकिन नीमकाथाना के बार संगठन के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारीगण अपनी मांगों पर अभी भी अटे/कायम हुए हैं। नीमकाथाना बार एसोसिएशन इस नीमकाथाना जिला व सीकर संभाग हटाने की राज्य सरकार की दोगली नीति के तहत वर्षों से लंबित नीमकाथाना जिला मुख्यालय की को हटाने का विरोध और प्रदर्शन जब तक जारी रहेगा, तब तक वापस नीम का थाना जिला राज्य सरकार द्वारा बनाया जाएगा ।।।।।।।।क्योंकि नीम का थाना को जिला बनाने की मांग विगत 60 वर्षों से है ।स्व, साईं जी तो ,जिले की मांग को लेकर आमरण अनशन में शहीद भी हो गए। 

जब  जिला नीमकाथाना अस्तित्व में आया, उस समय नीम का थाना में नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र के तमाम लोगों ने राहत की सांस मिली थी। लेकिन 28 दिसंबर 2024 को राजस्थान सरकार द्वारा अन्य जिलों को हटाने के साथ राजनीतिक द्वेषपूर्ण और कुठाराघात से हमारे नीमकाथाना जिले को हटा दिया गया।।। अब हालात यह है कि ,,,चाहे अधिकारी हो ,या कर्मचारी हो ,या आम जन हो जिसे छोटे-छोटे कार्यों को संपन्न करने के लिए 73 किलोमीटर दूर सीकर जाना और आना पड़ता है ।।।।अभी विगत दिनों नीम का थाना के पंचायत समिति के बी डि ओ और उनके ड्राइवर मौके पर ही दुर्घटना ग्रस्त होकर मौत के शिकार हो चुके हैं। 

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण जी यादव ने बताया कि हर माह की एक व 16 तारीख को जिला नीमकाथाना और संभाग सीकर बहाली को लेकर हमारा विरोध और प्रदर्शन किया जाता रहेगा ।। और उन्होंने बताया कि जल्द ही नई रणनीति बनाई जाएगी ,,और नीम का थाना शहर को भी बंद किया जाएगा। इसलिए नीम का थाना जिला व सीकर संभाग वापस बनाया जाए।।। अन्यथा हमारा मासिक धरना प्रदर्शन निरंतर जारी रहेगा । क्योंकि राज्य सरकार ने नीम का थाना की जनता से कुठाराघात  किया है,,, जो की अन्याय व असंगत है । ऐसा नहीं होना चाहिए ,,,हमारी बार एसोसिएशन्स नीमकाथाना व आमजन की भावनाओं के साथ राजस्थान की भजनलाल सरकार ने खिलवाड़ किया है।।जो गलत है। 

इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शिभू सिंह शेखावत सीकर नीम का थाना

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार