नागौर एसीबी की नगर परिषद नागौर में अनुपम कारवाई

 *नागौर एसीबी की नगर परिषद नागौर में अनुपम कारवाई


*****

आज दिनांक 2.7.2025 को एसीबी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्पना सोलंकी ने बताया, कि हमें नगर परिषद नागौर के कार्यालय में कार्यरत सहायक नगर नियोजन अधिकारी कौशल कुमार के खिलाफ शिकायत मिली थी , हमनें हमारी विभागीय कार्यवाही अनुसार सत्यापन करवाया गया ।।।जिसमें वादी से परिवादी कौशल कुमार और कोल्ड स्टोरेज और वेयर हाउस की नगर परिषद से परमिशन देने की एवज में रिश्वत मांग रहा था *जोधपुर रेंज के महान निरीक्षक महोदय एवं उच्च अधिकारियों के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण** में नागौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय एसीबी नागौर श्रीमती कल्पना सोलंकी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सहायक नगर नियोजन अधिकारी ने अपने समय सीमा अनुसार₹400000 लेते  परिवादी कौशल कुमार एसीबी के हत्थे रंगे हाथों चढ़ा। 

एसीबी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कल्पना सोलंकी द्वारा गठित टीम के द्वारा रिश्वतखोर अधिकारी कौशल कुमार को ₹400000 लेते गिरफ्तार किया गया। नगर परिषद, नागौर में संपूर्ण ऑफिस में हड़कंप मच गया। 

एसीबी के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि एसीबी अपनी आगे की कार्यवाही संपन्न करेगी!! रिश्वतखोर कौशल कुमार सहायक नगर नियोजन अधिकारी मूलतः रिंग्स (सीकर) निवासी है।

इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर ,शिंभू सिंह शेखावत  नीम का थाना

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*