हाड़ा की मोरवन गांव में घुसा पानी : गुंजाली नदी में उफान, टोलू का लुहारिया पंचायत के गांव बने टापू*

 *हाड़ा की मोरवन गांव में घुसा पानी : गुंजाली नदी में उफान, टोलू का लुहारिया पंचायत के गांव बने टापू*





। मोहन सिंह। राजस्थान*


*पंडित दीनदयाल उपाध्याय सम्बल पखवाड़े के तहत ग्राम पंचायत स्तरीय शिविर में हमेरगंज पुलिया पर पानी होने से नहीं पहुंची 5 गांव की समस्याएं*


*चित्तौड़गढ़।*  रावतभाटा तहसील के जावदा निमड़ी क्षेत्र से गुजर रही गुंजाली नदी उफान पर होने से कई गांव का संपर्क ग्राम पंचायत मुख्यालय सहित क्षेत्र का व्यापारिक नगर जावदा से संपर्क टूटा। नदी पर बनी हमेरगंज एवं जावदा पुलिया पर पानी होने से बंद रहे रास्ते।      टोलू का लुहारिया ग्राम पंचायत के हाड़ा की मोरवन गांव में नदी का पानी घुसने से गांव में अफरातफरी मच गई। घरों एवं बाड़े में पानी घुसने से  ग्रामीण अपने समान एवं पशुओं को बचाने के लिए इधर उधर भागते दिखे। ग्रामीण छीतर सिंह हाड़ा ने बताया कि गांव में नदी का पानी घुसने से पशुओं के लिए चारा सहित अन्य समान भी खराब हो गया। वर्षा ऋतु में अक्सर गुंजाली नदी उफान पर रहती, जिससे हमारा गांव टापू बना रहता है। ग्राम पंचायत मुख्यालय सहित अन्य क्षेत्र से संपर्क टूट जाता है। वर्षाकाल में गर्भवती महिला को गांव में रखना सुरक्षित नहीं रहता है। टोलू का लुहारिया ग्राम पंचायत के गांवों को ध्यान में रखते हुए छपनेजी में पुलिया बनानी चाहिए ताकि क्षेत्र का संपर्क बना रहे। पिछले साल भी बारिश के मौसम में पुलिया पर पानी होने से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई थी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*